Coronavirus India Update || देश में लगातार कोरोना की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। हालांकि अभी भी देश में कोरोना का खतरा बरकरार है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,260 नए मामले दर्ज किए गए है। इसी के साथ देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,30,27,035 हो गई है।
कोरोना संक्रमण दर में गिरावट
बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव रेट 0.03% हो गया है।
14 हजार से कम सक्रिय मामले
वही देश में घटती कोरोना संक्रमण की दर और तेजी से रिकवरी के साथ अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 13,445 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 1,1404 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। इसी के साथ देश में कुल रिकवरी 4,24,92,326 हो गई है।
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.52 करोड़ के पार
वही देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.52 करोड़ के पार हो चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 6,58,489 जांच किए गए। जिसके साथ देश में कुल टेस्ट सैंपलओं की संख्या 78.63 करोड़ के पार पहुंच गई है।
मौत के आंकड़ों में आई कमी
देश में कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार के साथ बीते कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में भी काफी कमी दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट मुताबिक बीते 24 घंटे में 83 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 5,21,264 हो गई है।