September 15, 2024 5:38 pm
featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: देश में 1,260 नए कोरोना के मामले, 83 मरीजों की हुई मौत

corona Coronavirus India Update: देश में 1,260 नए कोरोना के मामले, 83 मरीजों की हुई मौत

Coronavirus India Update || देश में लगातार कोरोना की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। हालांकि अभी भी देश में कोरोना का खतरा बरकरार है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,260 नए मामले दर्ज किए गए है। इसी के साथ देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,30,27,035 हो गई है।

कोरोना संक्रमण दर में गिरावट

बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव रेट 0.03% हो गया है। 

14 हजार से कम सक्रिय मामले

वही देश में घटती कोरोना संक्रमण की दर और तेजी से रिकवरी के साथ अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 13,445 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 1,1404 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। इसी के साथ देश में कुल रिकवरी 4,24,92,326 हो गई है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.52 करोड़ के पार

वही देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.52 करोड़ के पार हो चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 6,58,489 जांच किए गए। जिसके साथ देश में कुल टेस्ट सैंपलओं की संख्या 78.63 करोड़ के पार पहुंच गई है।

मौत के आंकड़ों में आई कमी

देश में कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार के साथ बीते कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में भी काफी कमी दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट मुताबिक बीते 24 घंटे में 83 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 5,21,264 हो गई है।

Related posts

सऊदी अरब में प्रिंस का बढ़ा ऐलान,850 भारतीय कैदियों हो करेंगे रिहा

bharatkhabar

सीएम ने कृषि क्षेत्र में समृद्धि का दिया आश्वासन, एमपी को विकसित राज्य बनाने का प्लान

Trinath Mishra

पंचायत चुनाव: पंचायत चुनाव के लिए एक बार फिर थ्री नाट थ्री  रायफलें मालखाने से आएंगी बाहर 

sushil kumar