Breaking News featured यूपी हेल्थ

वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार शाम 7 बजे सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार शाम 7:00 बजे सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

लखनऊ: वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और रणनीति पर सीएम योगी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह विडियो कांफ्रेंसिंग शाम 7:00 बजे होगी।

यह भी पढ़ें: महिला दिवस पर ताजमहल सहित कई संरक्षित स्मारकों में महिला एंट्री फ्री

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मियों से होगी चर्चा

कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर सीएम अपनी बात रखेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के लोग भी मौजूद रहेंगे। वैक्सीन के टीकाकरण की स्थिति और रणनीति पर विचार किया जाएगा। इसके साथ कानून व्यवस्था को भी बातचीत में शामिल करना लक्ष्य है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर हो गई बात

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। इसी के चलते सभी अधिकारियों और अफसरों से बातचीत की जाएगी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला प्रशासन के लोग भी मौजूद रहेंगे। यह कॉन्फ्रेंसिंग शाम 7:00 बजे से शुरू होगी।

महिला दिवस पर पूरे प्रदेश में जगह-जगह पर कई तरह के कार्यक्रम होने हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को भी पहली प्राथमिकता दी जा रही है। विपक्ष लगातार उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता रहता है, ऐसे में सरकार किसी तरह का मौका नहीं देना चाहती।

महिला दिवस पर कई तोहफे देगी यूपी सरकार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई तरह के फायदे दिए जाने की योजना बनाई है। पूरे ग्राम सभा में सबसे ज्यादा अंक पाने वाली छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। तालाब का नामकरण उनके नाम पर करके उसका सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा।

इसके साथ ही महिला राजस्व कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कुछ पात्र गरीब और असहाय महिलाओं को आवासीय पट्टा अभिलेख भी सौंपा जाएगा।

Related posts

क्रिकेटर ऋषभ पंत की अच्‍छी पहल, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील    

Shailendra Singh

140 दिन के बाद आज फिर शुरू हो रहा है IPL, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला

Rahul

कड़े मुकाबले में नॉर्वे का रूढ़िवादी दल संसदीय चुनाव जीता

Rani Naqvi