देश Breaking News

राज्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल, MCD चुनाव टालने की मांग

arvind kejriwal jansabha 1 राज्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल, MCD चुनाव टालने की मांग

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से नगर निगम चुनाव करवाने का विरोध कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आप विधायकों के साथ राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव से मुलाकात कर निगम चुनाव को एक माह तक टालने की मांग की। सीएम ने कहा कि डीएमसी एक्ट के तहत निगम अधिकतम एक साल तक की अवधि के लिए निगम चुनावों को टाला जा सकता है। राज्य चुनाव आयोग केंद्र को पत्र लिखकर इस चुनाव को टालने के लिए कह सकता है।

arvind kejriwal राज्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल, MCD चुनाव टालने की मांग

उन्होंने मांग रखी कि ईवीएम को लेकर आ रही शिकायतों के बाद आयोग को 2006 से पहले की मशीनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी लगानी जरूरी है लेकिन राज्य चुनाव आयोग इस दिशा में भी ठोस कदम नहीं उठा रहा। उन्होंने मांग रखी कि राज्य चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की तरह केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग रखे। अभी चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं।

ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए चुनाव को 15 दिन से एक माह के लिए टाल देना चाहिए। उन्होंने राज्यस्थान से आई ईवीएम का प्रयोग न करने की मांग भी चुनाव आयुक्त के सामने रखी।

बायें हाथ की तीसरी अंगुली पर लगेगी स्याही

चुनाव आयोग ने हाल ही में संपन्न हुए सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मतदाताओं की बायें हाथ की तीसरी अंगुली (अनामिका) पर स्याही लगाने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में 23 अप्रैल को तीनों एमसीडी के चुनाव होने तय हैं। राज्य चुनाव आयोग का कहना है कि राजौरी गार्डन उपचुनाव में बायें हाथ की दूसरी अंगुली (मध्यमा) पर स्याही लगाने के निर्देश दिए थे। इसी के मद्देनजर आगामी एमसीडी चुनावों में बायें हाथ की तीसरी अंगुली(अनामिका) पर स्याही लगाने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

पीएम मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल उठे हैं: राहुल गांधी

Rani Naqvi

लखनऊ पहुंचे रामनाथ कोविंद, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Rani Naqvi

रिपोर्ट में खुलासा, गर्भनिरोधक को लेकर महिलाओं में जागरूकता बढ़ी

Breaking News