featured देश

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, सुषमा स्वराज नहीं होगी शामिल

BJP BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, सुषमा स्वराज नहीं होगी शामिल

ओडिशा। ओडिशा के भुवनेश्वर में शनिवार(15-04-17) को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। 15 और 16 अप्रैल को होने वाली दो दिवसीय बैठक के तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 10 बजे राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। उसके बाद कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी।

bjp BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, सुषमा स्वराज नहीं होगी शामिल

शाह का हुआ भव्य स्वागत

राजधानी के जनता मैदान में शनिवार को होने वाली बैठक के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार शाम को भुवनेश्वर पहुंचे। केन्द्रीय़ पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा, भाजपा विधायक नेता कनक बर्धन सिंहदेव के समते हजारों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

मोदी करेंगे श्रीलिंगराज जी के दर्शन

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लि आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय ओडिशा प्रवास के दौरान भुवनेश्वर स्थित श्रीलिंगराज जी के मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इस संबंध में श्रीलिंगराज मंदिर प्रशासन तथा कमिशनरेट पुलिस की ओर से आवश्यक तैयारी की गई है।

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक श्रीलिंगराज जी की रथ जिस सड़क से होकर गुजरती है उस सड़क को सील करने का निर्णय किया गया है। इस मार्ग से जुड़ने वाले 65 गलियों की पहचान की गई है| इन गलियों में भी पुलिस अधिकारियों की तैनात करने का निर्णय किया गया है। इस मार्ग पर त्रिस्तरीय सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के श्रीलिंगराज मंदिर आने से पूर्व इस मार्ग को सील किया जाएगा।

मोदी श्रीलिंगराज जी के मंदिर पहुंचने पर मंदिर के वरिष्ठ सेवायत उनका उत्तरीय देकर स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मंदिर के अंदर जाकर महाप्रभु के दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मंदिर की परिक्रमा करेंगे। वह पार्श्व देवी-देवताओं का दर्शन करेंगे। सेवायतों द्वारा उन्हें श्रीलिंगराज जी का दामोदर भेष वाली फोटो के साथ प्रसाद प्रदान किया जाएगा।

सुषमा स्वराज नहीं होगी शामिल

भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज शामिल नहीं होंगे। स्वास्थ्य़ से संबंधित कारणों से वह इसमें शामिल नहीं हो पाएगीं।

Related posts

अलमोड़ा में सवा चार करोड़ रुपये की लागत से बने 2 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, मुख्यमंत्री ने देहरादून से वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

Rahul

राजस्थान में आज कोरोना के 25 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों में 10 साल की बच्ची भी शामिल

Rani Naqvi

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार, हिंसा के लिए फंडिंग करने का लगा आरोप

Rahul