featured Breaking News देश

सोमवार को केजरीवाल सरकार की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई 

SUPREME COURT सोमवार को केजरीवाल सरकार की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई 

नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच अधिकारों के बंटवारे की जंग सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंच गई है। केजरीवाल सरकार ने इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस.ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई पर सहमति जताई। इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता के.के.वेणुगोपाल और इंदिरा जयसिंह ने न्यायालय को बताया कि संविधान की धारा 131 के मुताबिक, केंद्र और राज्य के बीच किसी भी विवाद को सर्वोच्च अदालत द्वारा ही सुलझाया जा सकता है।

SUPREME_COURT

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली के संदर्भ में विशेष प्रावधान वाले अनुच्छेद 239ए की व्याख्या के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

दिल्ली सरकार ने इस मामले पर जल्द सुनावई की मांग की है, क्योंकि उच्च न्यायालय ने पहले ही दिल्ली में शासन को लेकर केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों पर फैसले सुरक्षित रखे हुए हैं, जिनमें भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) पर नियंत्रण का मुद्दा भी शामिल है।

(आईएएनएस)

Related posts

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर चार पहर की पूजा का शुभ मुहूर्त? जानें पूजन की विधि

Neetu Rajbhar

स्‍वतंत्र देव सिंह का भावुक ट्वीट, बताया ‘बाबूजी’ को सच्ची श्रद्धांजलि देने का रास्‍ता   

Shailendra Singh

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रोडवेज बसों का किया औचक निरीक्षण, लिया जायज़ा, यात्रियों से की बातचीत

Rahul