featured दुनिया

यौन शोषण के आरोपों में घिरे कावानाह बने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश

यौन शोषण के आरोपों में घिरे कावानाह बने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश

नई दिल्ली: यौन शोषण के तमाम आरोपों के बीच सीनेट से नियुक्ति की पुष्टि होने के कुछ ही घंटे बाद ब्रेट कावानाह ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। सीनेट की सुनवाई और कावानाह के शपथ ग्रहण के दौरान बड़ी संख्या में लोग कैपिटोल हिल पर प्रदर्शन करते रहे। 53 वर्षीय कावानाह की नियुक्ति की पुष्टि सीनेट में 50-48 मतों से हुई।

 

यौन शोषण के आरोपों में घिरे कावानाह बने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश
यौन शोषण के आरोपों में घिरे कावानाह बने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश

 

 

ये भी पढें:

 

तीन महीने की रहस्यमयी हिसारत से रिहा हुईं चीन की सबसे अमीर अभिनेत्री फैन बिंगबिंग
चीन की यात्रा पर गए चीन के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और इंटरपोल के अध्यक्ष मेंग होंगवेई लापता

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित उम्मीदवार कावानाह की नियुक्ति की पुष्टि को नवंबर में होने वाले मध्यवधि चुनाव से पहले रिपब्लिकन के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है। गौरतलब है कि 1881 के बाद पहली बार किसी न्यायाधीश की नियुक्ति इतने कम मतों से हुई है। कावानाह को शनिवार की शाम अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबट्र्स ने शीर्ष अदालत के 114वें न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।

 

न्यायमूर्ति रॉबट्र्स ने कावानाह को न्यायाधीशों के कॉन्फ्रेंस कक्ष में संवैधानिक शपथ दिलाई। वहीं, एसोसिएट जस्टिस (सेवानिवृत्त) एंथनी एम. केनेडी ने उन्हें न्यायिक शपथ दिलाई। इस दौरान कावानाह की पत्नी एश्ले कावानाह ने हाथों में परिवार का बाइबल पकड़ा हुआ था। कावानाह मृत्यु तक सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद पर बने रह सकते हैं।

 

ये भी पढें:

 

भारत से बातचीत करने के लिए बेकरार है पाकिस्तान, अमेरिका से मांगी मदद
पाकिस्तान ने 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ को अपना कामकाज बंद करने और देश छोड़ने का दिया आदेश

 

By: Ritu Raj

Related posts

पाकिस्तानी रेंजरों ने अरनिया सेक्टर में किया सीज फायर का उल्लंघन, सुरक्षाबलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

rituraj

कोरोना को रोकने के लिए कब मिलेगी रामबाण वैक्सीन, जानें कौन कितनी कारगार साबित

Trinath Mishra

वित्तीय संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, चीन से लेना चाहता है कर्ज

Samar Khan