featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःइन्वेस्टर समिट से सूबे में विकास और रोजगार की गंगा बहेगी-मंत्री मदन कौशिक

उत्तराखंडःइन्वेस्टर समिट से सूबे में विकास और रोजगार की गंगा बहेगी-मंत्री मदन कौशिक

उत्तराखंडः रविवार को सूबे की राजधानी देहरादून में निवेशकों को निवेश के लिए लाने और विकास की गाड़ी को रफ्तार देने के लिए राज्य सरकार ने निवेशकों को लेकर एक बड़ा महाकुंभ आयोजित किया।इस कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार ने व्यापक तैयारियां की थी।इस समिट को लेकर मंत्री मदन कौशिक ने मीडिया से विचार साझा करते हुए कहा कि अब सूबे में कई बड़े औद्योगिक आए हैं। आने वाले दिनों में सूबे में विकास की गंगा के साथ रोजगार के बड़े अवसर आएंगे।

 

उत्तराखंडःइन्वेस्टर समिट से सूबे में विकास और रोजगार की गंगा बहेगी-मंत्री मदन कौशिक
उत्तराखंडःइन्वेस्टर समिट से सूबे में विकास और रोजगार की गंगा बहेगी-मंत्री मदन कौशिक

इसे भी पढ़ेः उत्तराखंड:पीएम मोदी ने इन्वेस्टर समिट 2018 को संबोधित किया

सूबे में आए निवेशकों को लेकर सरकार और विभाग पूरी तरह से संतुष्ट नजर आ रहे थे। सरकार के प्रवक्ता और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस समिट को लेकर कहा कि कई बड़े औद्योगिक घराने सूबे की ओर आकर्षित हुए हैं।इसके साथ ही इस समिट की सफलता का अंदाजा इस बात से लग रहा है कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी निवेशक यहां आए हैं। अब तक आशा है कि 70 हजार करोड़ का निवेश अगर सूबे कै धरातल पर आया तो विकास के पैमाने पर उत्तराखंड तेजी से उभरेगा।

सूबे में ये समिट में छोटी-छोटी ईकाइयों एवं उत्पादों के माध्यम से रोजगार सृजन, औद्योगिक विस्तार के माध्यम से प्रदेश की आर्थिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि देश विदेश के उद्योपतियों का रूझान प्रदेश की ओर बढ़ा है यह हमारे लिये शुभ संकेत है।उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के अलावा ई-रिक्शा व अन्य छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों में निवेश की सम्भावनाएं हैं।

विकास की गंगा बहाने के लिए और सूबे में निवेश के जरिए रोजगार और आय की संभावनाओं को तलाशने का एक बड़ा मौका सरकार के पास आया हैं। समिट की सफलता तभी सम्भव है जब निवेश के एमओयू धरातल पर उतरें।

अजस्र पीयूष

Related posts

पर्वतीय खेती के लिए जलाशयों और झीलों का संवर्धन जरूरी : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र

Rani Naqvi

कोविड-19 के चलते बिहार की लोकसभा और अन्य राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव टले

Rani Naqvi

सरसों तेल और रिफाइंड के दाम छू रहे आसमान, आखिर क्या है वजह

Aditya Mishra