featured दुनिया

चीन की यात्रा पर गए चीन के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और इंटरपोल के अध्यक्ष मेंग होंगवेई लापता

पाकिस्तान के भ्रष्टाचार निरोधक संगठन ने शुक्रवार को पीएमएल-एन अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को भ्रष्टाचार के दो मामलों में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष शाहबाज (67) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) के प्रवक्ता नवाजिश अली आसिम ने बताया, “शाहबाज शरीफ शुक्रवार को नैब, लाहौर के एक जांच दल के समक्ष उपस्थित हुए. आशियाना आवास योजना और ‘पंजाब साफ पानी कंपनी’ के लिए नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी पसंद की कंपनी को ठेका देने में कथित संलिप्तता के बारे में वह जांचकर्ताओं को संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.” असीम ने बताया कि शाहबाज की हिरासत की मांग के लिए उन्हें शनिवार को एक जवाबदेही अदालत में पेश किया जाएगा. शहबाज कथित रूप से 14 अरब रूपये की आशियाना आवास योजना और चार अरब रूपये के पंजाब साफ पानी कंपनी घोटाले में संलिप्त हैं. साफ पानी कंपनी मामले में शहबाज के निकट रिश्तेदार अली इमरान यूसुफ भी पूछताछ का सामना कर रहे हैं. वह ब्रिटेन भाग गए हैं और नैब ने गृह मंत्रालय को इंटरपोल के माध्यम से स्वदेश वापस लाने के लिए लिखा है

नई दिल्ली:चीन के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और इंटरपोल के अध्यक्ष चीन की यात्रा के दौरान सितंबर के अंत से लापता चल रहे हैं। फ्रांस के एक न्यायिक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। नाम न जाहिर करने की शर्त पर अधिकारी ने इस संबंध में मौजूदा जांच के बारे में बताया। उसने कहा, ‘ इंटरपोल अध्यक्ष मेंग होंगवेई की पत्नी ने शुक्रवार को बताया कि उनका संपर्क अपने 64 वर्षीय पति से फ्रांस के लियोन से जाने के बाद से नहीं हुआ है। लियोन में इंटरपोल का मुख्यालय है।’

 

china 1 चीन की यात्रा पर गए चीन के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और इंटरपोल के अध्यक्ष मेंग होंगवेई लापता

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीःइंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में 5 से 7 अक्टूबर तक ‘राष्ट्रीय बहुरुपिया उत्सव’ का आयोजन होगा
सीएम रावत नई दिल्ली में नितिन गडकरी के साथ आयोजित बैठक मे सम्मिलित हुए

 

फ्रांस के अधिकारी ने बताया कि मेंग चीन पहुंचे थे। इसके बाद से मेंग की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने पूछा है कि मेंग की पत्नी ने उनके लापता होने की जानकारी देने में इतनी देरी क्यों की।

 

इंटरपोल ने एक बयान में बताया कि एजेंसी को मेंग के लापता होने की जानकारी है और यह मामला फ्रांस और चीन के अधिकारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मेंग 2016, नवंबर में इंटरपोल के अध्यक्ष बने थे और उनका कार्यकाल 2020 तक है।

 

ये भी पढें:

 

आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की होगी मुलाकात
नई दिल्ली में सीएम रावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता की, जाने क्या कहा

 

By: Ritu Raj

Related posts

मथुरा: किसान महापंचायत के मंच से एक साथ हुंकार भरेंगे अखिलेश और जयंत

Shailendra Singh

वसुंधरा अमित शाह की मुलाकात भी नहीं लाई नया प्रदेश अध्यक्ष

mohini kushwaha

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज, नतीजों के लिए इंतजार में छात्र

bharatkhabar