Breaking News featured दुनिया

वित्तीय संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, चीन से लेना चाहता है कर्ज

वित्तीय संकट से जूझ रहा पाकिस्तान

भारत के खिलाफ नापाक हरकत करने और चीन की नीतियों का समर्थन करने वाला पाकिस्तान अब वित्तीय संकट से जूझ रहा है. वित्तीय संकट से जूझ रहा पाकिस्तान चीन से कर्ज लेने की तैयारी कर रहा हैं. पाकिस्तान ने चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के मेनलाइन-1 प्रोजेक्ट के पैकेज-1 के निर्माण के लिए चीन से 2.7 अरब डॉलर का कर्ज मांगने का फैसला किया हैं. पाकिस्तान चीन से यह कर्ज उस वक्त मांग रहा हैं जब पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही दिवालिया होने के कगार पर खड़ी हैं.कोरोनावायरस महामारी ने वित्तीय संकट को और गंभीर बना दिया हैं.

2.73 अरब डॉलर के कर्ज का करेगा अनुरोध

पाकिस्तानी अखबार ‘दा एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने सरकारी अधिकारियों का हवाला देते हुए अपनी खबर में कहा कि मेनलाइन-1 परियोजना पर वित्तपोषण समिति की छठी बैठक में फैसला किया गया हैं कि पाकिस्तान चीन से शुरुआती तौर पर 6.1 अरब डॉलर की चीनी फंडिंग में से सिर्फ 2.73 अरब डॉलर के कर्ज को स्वीकृति देने का अनुरोध करेगा. मेनलाइन-1 परियोजना में पेशावर से कराची तक 1,872 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक का अपग्रेडेशन और दोहरीकरण शामिल हैं.

पाकिस्तान चीन को भेजेगा औपचारिक आशय पत्र

दा एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने अगले हफ्ते चीन को औपचारिक आशय पत्र (Letter Of Intent) भेजने का फैसला किया हैं, चूंकि अनुमान लगाया जा रहा हैं कि चीन अगले वर्ष के वित्तपोषण योजना को इस महीने के अंत तक अंतिम रूप दे सकता हैं.

टर्म शीट पर किया था साइन

सूत्रों ने पाकिस्तानी अखबार को बताया, “इस साल अप्रैल में पाकिस्तान ने चीन से कर्ज के लिए एक टर्म शीट पर साइन किया था, जिसके तहत एक प्रतिशत की ब्याज दर पर कर्ज देने की मांग की गई थी. हालांकि, चीन की ओर से अब तक औपचारिक रूप से कोई जवाब नहीं दिया गया हैं.” उन्होंने कहा, “अनौपचारिक रूप से चीनी अधिकारियों ने कहा कि ब्याज दर टर्म शीट में उल्लेखित दर से ज्यादा होनी चाहिए.”

Related posts

आशिक के साथ मिलकर महिला ने पति के साथ किया ऐसा काम, जानकर उड़ जाएंगे होश

sushil kumar

बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा गायों की खुलेआम हत्या से आई केरल में बाढ़

mohini kushwaha

ईवीएम विवाद पर भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा- हार के डर से ईवीएम पर उठ रहे हैं सवाल

Neetu Rajbhar