Breaking News featured राज्य

कठुआ गैंगरेप में बड़ा खुलासा, सांझी राम ने की थी मासूम की हत्या

226790 kathua कठुआ गैंगरेप में बड़ा खुलासा, सांझी राम ने की थी मासूम की हत्या

कठुआ में मासूम के साथ बलात्कार और उसकी हत्या मामले मे पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों में से एक सांझी राम ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे बच्ची के अपहरण के चार दिन बाद उससे बलात्कार होने की बात पता चली और बलात्कार में अपने बेटे के भी शामिल होने का पता चलने पर उसने बच्ची की हत्या करने का फैसला किया।

 

226790 kathua कठुआ गैंगरेप में बड़ा खुलासा, सांझी राम ने की थी मासूम की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

मामले में जांच कर रहे लोगों ने बताया कि 10 जनवरी को बच्ची से उसी दिन सबसे पहले सांझी राम के नाबालिग भतीजे ने बलात्कार किया था। बच्ची का शव 17 जनवरी को जंगल से बरामद हुआ। नाबालिग के अलावा सांझी राम, उसके बेटे विशाल और पांच अन्य को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। जांचकर्ताओं ने बताया कि बच्ची को एक छोटे से मंदिर में रखा गया था जिसका सांझी राम सेवादार था।

 

जांचकर्ताओं बताया कि हिंदू वर्चस्व वाले इलाके से घुमंतू समुदाय के लोगों को डराने और हटाने के लिए यह पूरी साजिश रची गई। सांझी राम के वकील अंकुर शर्मा ने जांचकर्ताओं द्वारा किए जा रहे घटना के इस वर्णन पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि वह अपनी बचाव रणनीति नहीं बता सकते। जांचकर्ताओं के मुताबिक सांझी राम को इस घटना की जानकारी 13 जनवरी को मिली जब उसके भतीजे ने अपना गुनाह कबूल किया।

 

सांझी राम ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने मंदिर में पूजा की और भतीजे को प्रसाद घर ले जाने को कहा। लेकिन उसके देरी करने पर उसने गुस्से में उसे पीट दिया। हालांकि नाबालिग ने सोचा कि उसके चाचा को लड़की से बलात्कार करने की बात पता चल गई है और उसने खुद ही सारी बात कबूल कर ली। उन्होंने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई विशाल (सांझी राम का बेटा) को इस मामले में फंसाया और कहा कि दोनों ने मंदिर के अंदर उससे बलात्कार किया।

 

मामले में दर्ज आरोप पत्र के मुताबिक यह जानने के बाद सांझी राम ने तय किया कि बच्ची को मार दिया जाना चाहिए ताकि घूमंतु समुदाय को भगाने के अपने मकसद को हासिल किया जा सके। लेकिन चीजें योजना के मुताबिक नहीं हुई। वे बच्ची को हीरानगर नहर में फेंकना चाहते थे लेकिन वाहन का इंतजाम नहीं होने के कारण उसे वापस मंदिर ले आया गया। जांचकर्ताओं ने पाया कि 14 जनवरी को बच्ची की हत्या कर दी गई क्योंकि सांझी राम अपने बेटे तक पहुंचने वाले हर सुराग को मिटा देना चाहता था।

 

जांचकर्ताओं ने बताया कि सांझी राम ने अपने भतीजे को जुर्म स्वीकार करने के लिए तैयार कर लिया था लेकिन विशाल को इस सबसे दूर रखा और उसे आश्वासन दिया था कि वह उसे रिमांड होम से जल्द बाहर निकाल लेगा। कठुआ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सेशन जज के सामने मामले में सुनवाई पर 7 मई तक के लिए रोक लगा दी है।

Related posts

हंगामें की भेंट चढ़ा संसद सत्र, सांसद ने कहा लौटाऊंगा वेतन भत्ता

Rahul srivastava

थाईलैंड के चाइल्ड केयर सेंटर में हुई अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 31 लोगों की मौत

Rahul

विपक्षियों ने संविधान का घोटा गला, सपा ने अनुसूचित जाति, जनजाति की जमीनों को छीना- योगी

Rahul