featured देश

हंगामें की भेंट चढ़ा संसद सत्र, सांसद ने कहा लौटाऊंगा वेतन भत्ता

BJd हंगामें की भेंट चढ़ा संसद सत्र, सांसद ने कहा लौटाऊंगा वेतन भत्ता

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर शीतकालीन सत्र पूरी तरह से हंगामें की भेंट चढ़ा, संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही के बजाय पूरे समय बस हंगामा हुआ। कई बड़े नेताओं सहित देश के महामहिम राष्ट्रपति ने भी संसद में हंगामे को लेकर रोष जताया, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी यहां तक कह डाला कि वो इस्तीफा देना चाहते हैं। ऐसे में एक सांसद ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे कि एक मिसाल कायम हो गया है।

bjd

बीजू जनता दल के सांसद बैजयंत पांडा ने अपने एक बयान में कहा है संसद के सुचारु रुप से ना चलने को लेकर लोगों को काफी नुकसान हुआ है, ऐसे में मैं इस माह का वेतन नहीं लूंगा। पांडा ने ट्वीट कर कहा है कि संसद के ना चलने से लोगों का नुकसान हुआ है, जिसके चलते मैं हर बार की तरह अपनी सैलिरी लौटाने का फैसला कर रहा हूं।

उन्होंने कहा है कि नोटबंदी को लकर संसद की कार्यवाही पूरी तरह से प्रभावित रही है, मेरी अंतरात्मा मुझे इस बात के लिए परेशान करती रहती है कि जिस काम के लिए हम आए हैं वो कर नहीं पा रहे हैं, उन्होंने कहा है कि पिछले 4-5 सालों में संसद की कार्यवाही जब भी प्रभावित हुई है मैंने वेतन भत्ता लौटा दिया है, इसी क्रम में मैं इसबार भी अपना वेतन भत्ता लौटाने का फैसला कर रहा हूं।

Related posts

किसानों का बढ़ता संघर्ष, नौ स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने की तैयारी में दिल्ली पुलिस!

Hemant Jaiman

Aaj Ka Panchang: आज 16 जून 2022, का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और नक्षत्र

Rahul

जेल में बंद पप्पू यादव का तंज- अखिलेश बाबू आपसे न हो पायेगा, हमें दीजिए आउटसोर्स

Shailendra Singh