धर्म featured

 रुक्मिणी द्वादशी श्रीकृष्ण ने क्यो और कहां से किया था रुक्मिणी का हरण

18 13  रुक्मिणी द्वादशी श्रीकृष्ण ने क्यो और कहां से किया था रुक्मिणी का हरण

नई दिल्ली। रुक्मिणी द्वादशी 27 अप्रैल 2018 को यानि की आज पड़ रही है जिसे वैशाख शुक्ल द्वादशी के दिन मनाया जाता है। इस दिन भग्वान कृष्ण और रुक्मिणी का विवाह हुआ था रुक्मिणी को मां लक्ष्मी का अवतार माना गया है। आप सभी के मन में ये प्रश्न जरुर उठता होगा कि अगर श्री कृष्ण राधिक से प्रेम करते थे तो वो उन्होंने विवाह रुक्मिणी से क्यो किया आज हम आपको इस प्रश्न का जबाव देने वाले है।

पर सबसे पहले आपको बताते है कि भगवान श्रीकृष्ण ने रुक्मिणी का हरण कहां से किया था तो इसका जबाव है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्थित अवंतिका देवी मंदिर से अम्बिका देवी भी कहा जाता है। तो दोस्तो हुआ कुछ यू था कि रुक्मिणी रोजाना अवंतिका देवी के मंदिर में पूजा करने आती थीं रुक्मिणी विदर्भ देश में भीष्मक नामक परम तेजस्वी राजा की पुत्री थी।

18 13  रुक्मिणी द्वादशी श्रीकृष्ण ने क्यो और कहां से किया था रुक्मिणी का हरण

पांच भाइयों के बाद उत्पन्न हुई रुक्मिणी सभी की लाडली थी। रुक्मिणी जब विवाह योग्य हुईं तो उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को ही अपना पति मान लिया और उन्होंने ठान लिया कि अगर वो विवाह करेंगी तो सिर्फ श्रीकृष्ण से ही करेगी। दूसरी ओर श्रीकृष्ण को भी नारद से यह बात ज्ञात हो चुकी थी कि रुक्मिणी के जैसी सौन्दर्य स्वरुप वाली और गुणवान अन्य कोई नहीं हो सकता।

मगर, रुक्मिणी के बड़े भाई रुक्मी कृष्ण से शत्रुता रखते थे। वह अपनी बहन का विवाह श्रीकृष्ण की बुआ के बेटे और चेदि वंश के राजा शिशुपाल के साथ करना चाहते थे। शिशुपाल भी कृष्ण से शत्रुता रखता था। राजा भीष्मक ने शिशुपाल के साथ पुत्री के विवाह का निश्चय कर लिया और विवाह की तिथि भी निश्चित कर ली।रुक्मिणी ने यह बात अवंतिका मंदिर के पुजारी के माध्यम से श्रीकृष्ण तक पहुंचा दी।

फिर श्रीकृष्ण ने यहां आकर रुक्मिणी द्वादशी के दिन रुक्मिणी का हरण कर लिया और दोनों का विवाह हो गया और इसी के साथ इस मंदिर को लेकर भी ऐसा कहा जाने लगा कि इस मंदिर के दर्शन मात्र से ही विवाह से जुड़ी हर इच्छा पूरी हों जाती हैं और लोग यहां दूर दूर से अपने विवाह को लेकर आते है।

Related posts

बरेलीः छात्रा के धर्मांतरण मामले में आया नया ट्विस्ट, एक वीडियो ने बदल दी पूरी कहानी

Shailendra Singh

टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की फिल्म ‘गणपथ’ का टीजर आउट, जानिए, थिएटर में कब होगी रिलीज

Saurabh

दिल्ली विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगा नया कुलपति, अमल में आएगी नई शिक्षा नीति

Nitin Gupta