Breaking News featured देश

कश्मीर के हालात में सुधार : सीआरपीएफ प्रमुख

Jammu Kashmir कश्मीर के हालात में सुधार : सीआरपीएफ प्रमुख

नई दिल्ली| सीआरपीएफ के महानिदेशक दुर्गा प्रसाद ने सोमवार को यहां कहा कि कश्मीर घाटी के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में हालात में लगातार सुधार हो रहा है।

Kashmir

प्रसाद ने आईएएनएस से कहा, “स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और हमारा उद्देश्य सामान्य स्थिति बहाल करना है।”

उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 20 कंपनियां पूरी घाटी में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के साथ तैनात की गई हैं, जिसमें कोई 2,500 जवान हैं। “जरूरत पड़ने पर और जवानों को तैनात किया जाएगा।”

यह पूछे जाने पर कि क्या अशांति पर नियंत्रण के लिए कोई खास रणनीति बनाई गई है? प्रसाद ने कहा, “कोई रणनीति नहीं है। हम सिर्फ यथासंभव जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश में लगे हुए हैं।”

सीआरपीएफ और पुलिस सहित सुरक्षा बलों पर 31 लोगों को मारने का आरोप है। मृतकों में मुख्य तौर पर युवा शामिल रहे हैं। ये सभी एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर के शुक्रवार को मारे जाने के बाद सड़कों पर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए हैं।

इस हिंसा में पुलिस के एक वाहन चालक की भी मौत हो गई है।
(आईएएनएस)

Related posts

National Girl Child Day 2002: राष्ट्रीय बालिका दिवस आज, जानिए इसका महत्व और इतिहास

Neetu Rajbhar

मॉब लिंचिंग अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र : विप्लव देव

Breaking News

कश्मीर में 3 स्थानों पर कर्फ्यू

bharatkhabar