देश

कश्मीर में 3 स्थानों पर कर्फ्यू

Kashmir Curfew कश्मीर में 3 स्थानों पर कर्फ्यू

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में जारी हिंसक झड़पों और अलगाववादियों की ओर से बंद की अवधि आठ सितंबर तक बढ़ा दिए जाने के बीच गुरुवार को तीन स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “श्रीनगर शहर में नौहट्टा और एम.आर.गंज पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के साथ-साथ बारामूला में कर्फ्यू लगा दिए गए हैं।” प्रशासन ने बुधवार को पूरी घाटी से कर्फ्यू हटा दिया था। नौ जुलाई को शुरू हुई हिंसक झड़पों के 53 दिन बाद प्रशासन ने पूरी घाटी से कर्फ्यू हटाया था। बारामूला जिले के राफियाबाद क्षेत्र में बुधवार को सेना के काफिले पर भीड़ द्वारा पथराव किए जाने के बाद सुरक्षा बलों की ओर से चलाई गई गोली से किशोर दानिश अहमद (18) की मौत हो गई।

Srinagar: People buy vegetables in Srinagar however curfew continues in Kashmir valley on July 16, 2016. (Photo: IANS)
Srinagar: People buy vegetables in Srinagar however curfew continues in Kashmir valley on July 16, 2016. (Photo: IANS)

भीड़ ने कुलगाम जिले के चावलागाम में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राज्यसभा सांसद नजीर अहमद के घर में भी आग लगा दी। रिपोर्टों के मुताबिक, भीड़ ने पहले उनके सुरक्षाकर्मी के घर में आग लगा दी और उसके बाद मुख्य इमारत में भी आग लगा दी। सोपोर में गुरुवार सुबह भी पथराव कर रही भीड़ की सुरक्षाबलों के साथ झड़प हो गई, जबकि एक अन्य स्थान पर भीड़ ने श्रीनगर के नवा कदाल क्षेत्र में एक तिपहिया वाहन को आग लगा दी। घाटी में बीते 55 दिनों से कर्फ्यू और बंद की वजह से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस दौरान शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। साथ ही दुकानें, बाजार और सार्वजनिक परिवहन के साधन भी बंद रहे। गौरतलब है कि घाटी में हिंसा से अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 69 नागरिक और तीन पुलिसकर्मी हैं। हिंसक झड़पों में 11,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

 

Related posts

आरोपी छात्र ने एग्जाम और पीटीएम केंसेल कराने के लिए की थी प्रद्दुम्न की हत्या

Rani Naqvi

चुनाव के नतीजे घोषित होते ही दिग्विजय सिंह का ओवैसी पर हमला, कहा- चुनाव लड़कर बीजेपी की अंदरूनी मदद की

Trinath Mishra

केरल में बारिश थमने से लोगों को मिली राहत,बाढ की चपेट में आने से अब तक 370 लोगों की मौत

rituraj