featured देश

कर्नाटकः राष्ट्रपति ने ‘राजा लखमगौडा विधि महाविद्यालय’ के प्लैटिनम जुबली समारोहों में भाग लिया

राष्ट्रपति ने ‘राजा लखमगौडा विधि महाविद्यालय’ के प्लैटिनम जुबली समारोहों में भाग लिया

कर्नाटकः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने,  15 सितंबर, को कर्नाटक के बेलागवी में कर्नाटक लॉ सोसाइटी एवं राजा लखमगौडा विधि महाविद्यालय के प्लैटिनम जुबली समारोहों में भाग लिया। राष्ट्रपति ने इस समारोह को संबोधित भी किया।गौरतलब है कि इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि कानून कोई कैरियर नहीं है। यह एक आह्वान (कॉलिंग) है। यह न्याय के प्रयोजन में सहायता करने का, समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति की मदद करने का तथा नियमों, परंपराओं एवं निष्पक्षता के अनुपालन के जरिये परिभाषित समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करने की एक प्रणाली है। आधारभूत विश्लेषण में अधिवक्ता और न्यायाधीश सच्चाई के ही अन्वेषक हैं।

 

राष्ट्रपति ने ‘राजा लखमगौडा विधि महाविद्यालय’ के प्लैटिनम जुबली समारोहों में भाग लिया
राष्ट्रपति ने ‘राजा लखमगौडा विधि महाविद्यालय’ के प्लैटिनम जुबली समारोहों में भाग लिया

इसे भी पढ़ेःराष्ट्रपति की 3 देशों की यात्रा में 12 समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किये गये

राष्ट्रपति ने कहा कि हम प्रौद्योगिकी एवं उद्यमशीलता के युग में रहते हैं। चौथी औद्योगिक क्रांति हमारे करीब है। यह हमारे जीने और काम करने के ढंग में बदलाव ला रहा है। यह हमारे युवाओं की आकांक्षाओं को बदल रहा है। हमारे शैक्षणिक संस्थानों को नवोन्मेषण एवं उत्कृष्टता की इस खोज के साथ सुसंगत होना पड़ेगा। उन्हें 21वीं सदी के अनुकूल बनना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ेःब्राजील में राष्ट्रपति पद के दावेदार जैर बोलसोनारो पर हमला

राष्ट्रपति ने कहा कि तेज प्रौद्योगिकीय विकास के बीच कानून की पढ़ाई, कानून का विकास बेहद महत्वपूर्ण है। किसी नवोन्मेषण के होने एवं समाज में इसके व्यापक अनुप्रयोग के बीच की समय अवधि बड़ी तेजी से घट रही है। यह जेनेटिक इंजीनियरिंग, बायोइथिक्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे क्षेत्रों में कानून के लिए अनिगिनत चुनौतियां पेश करेगी। कानूनी व्यवसाय को तेजी से इसका जवाब देना होगा।राष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि हमारे अग्रणी कानूनी विशेषज्ञ ऐसे मामलों पर चिंतन करेंगे।

महेश कुमार यदुवंशी    

Related posts

पद्मावतः सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के प्रदर्शन को दी हरी झंडी, देश भर में होगी रिलीज

Vijay Shrer

संसद की कार्यवाही बाधित होने पर बोले आडवाणी, देना चाहता हूं इस्तीफा

Rahul srivastava

Assembly Election 2023 Live Update: इन राज्यों में चुनावी रुझान आए सामने, जानिए कौन चल रहा आगे

Rahul