featured दुनिया देश

राष्ट्रपति की 3 देशों की यात्रा में 12 समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किये गये

राष्ट्रपति ने ‘राजा लखमगौडा विधि महाविद्यालय’ के प्लैटिनम जुबली समारोहों में भाग लिया

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक के हवाले से मिली खबर के मुताबिक,राष्ट्रपति की तीन देशों की यात्रा के दौरान कुल 12 समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये गये।आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तीन देशों साइप्रस, बल्गेरिया और चेक गणराज्य की यात्रा सम्पन्न करने के बाद आज प्राग से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।

 

राष्ट्रपति की 3 देशों की यात्रा में 12 समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किये गये
राष्ट्रपति की 3 देशों की यात्रा में 12 समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किये गये

 

इसे भी पढ़ेः ब्राजील में राष्ट्रपति पद के दावेदार जैर बोलसोनारो पर हमला

चैकगणराज्य यात्रा कई अर्थों में महत्वपूर्ण रही है

गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय में सचिव रुही घनश्याम ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा से इन देशों के साथ भारत के ऐतिहासिक और राजनीतिक संबंध और मज़बूत हुए हैं। प्राग से रवाना होने से पहले कोविन्द, ठाकुरोवा पार्क में गुरुदेव रबिन्द्रनाथ ठाकुर को श्रद्धासुमन अर्पित किए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की चैकगणराज्य यात्रा कई अर्थों में महत्वपूर्ण रही है।

इसे भी पढ़ेःविश्व आर्थिक मंच ने जारी की वैश्विक विनिर्माण सूची, भारत को मिला 30वां स्थान

दोनों देशों के बीच आपसी महत्व के मुद्दों पर बातचीत हुई

जहां एक तरफ इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आपसी महत्व के मुद्दों पर बातचीत हुई। वहीं दूसरी तरफ कई नए क्षेत्रों में भी सम्बन्धों के द्वार खुले। कोविन्द ने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के चैकगणराज्य से करीबी सम्बन्धों और चार्ल्स विश्वविद्यालय के इन्डोलॉजी विभाग के योगदान की चर्चा की। वहीं दूसरी ओर उन्होंने टेक्नोलॉजी पर्यावरण तथा रक्षा जैसे मुद्दों पर भी दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने की दिशा में काम किया।

इसे भी पढ़ेः विश्व आर्थिक मंच ने जारी की वैश्विक विनिर्माण सूची, भारत को मिला 30वां स्थान

 महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

तेजस्वी हिंदू राष्ट्र का निर्माण् ही हमारा ध्येय: शांता अक्का

sushil kumar

खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों ने की भारी गिरावट के साथ शुरुआत

Rani Naqvi

44 सांसदों ने भारत के लिए जीएसपी को बहाल करने के लिए ट्रम्प की प्रशंसा की

bharatkhabar