featured बिज़नेस

खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों ने की भारी गिरावट के साथ शुरुआत

domestic market

नई दिल्ली। खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों ने भी भारी गिरावट के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स में 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है, जबकि निफ्टी 10300 के नीचे फिसल गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 3-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 4.8 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 4.5 फीसदी लुढ़का है।

domestic market
domestic market

बता दें कि फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1005 अंक यानि 2.9 फीसदी गिरकर 33,751 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 300 अंक यानि 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 10,367 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, एक्सिस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, वेदांता, यूपीएल, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक 6.6-4 फीसदी तक लुढ़के हैं। बीएसई और एनएसई में शामिल सभी शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं।

वहीं मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, रिलायंस इंफ्रा, सीजी कंज्यूमर, जिंदल स्टील और रिलायंस कैपिटल 8.7-6 फीसदी तक लुढ़के हैं। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप शेयरों में डाटामैटिक्स ग्लोबल, जेबीएम ऑटो, सेंटम इलेक्ट्रॉन, सागर सीमेंट और संगम इंडिया 13.6-10.3 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में अहलूवालिया, रूशील डेकोर, ओरिएंटल वीनियर, मनाली पेट्रो और एफआईईएम इंडस्ट्रीज 9-2.4 फीसदी तक उछले हैं।

Related posts

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 873, मरने वालों की संख्या पहुंची 19

Rani Naqvi

आरएसएस को टक्कर देने के लिए बना ‘कांग्रेस स्वयंसेवक संघ’

Rahul srivastava

आज शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स व निफ्टी में इतने अंकों की बढ़त

Rahul