देश featured राज्य

LIVE कर्नाटक चुनाव -बीजेपी हुई बहुमत से पीछे, कांग्रेस 77 पर पहुंची

1 6 LIVE कर्नाटक चुनाव -बीजेपी हुई बहुमत से पीछे, कांग्रेस 77 पर पहुंची

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। बता दे कि शुरूआती आकंड़ो पर अगर गौर फरमाया जाए तो बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था। आर.आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था। जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था।

कांग्रेस तो कभी बीजेपी को मिल रही है बढ़त

1 6 LIVE कर्नाटक चुनाव -बीजेपी हुई बहुमत से पीछे, कांग्रेस 77 पर पहुंची

कर्नाटक चुनाव में कड़ी टक्कर

08.15 AM: जेडीएस के गढ़ ओल्ड मैसूर में भी कांग्रेस आगे चल रही है। ओल्ड मैसूर में कांग्रेस 5 तो बीजेपी सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही है।

08.18 AM: 60 सीटों के रुझान में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 22 और जेडीएस 9 सीटों पर आगे चल रही है।

08.18 AM: 60 सीटों के रुझान में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 22 और जेडीएस 9 सीटों पर आगे चल रही है।

08.18 AM: 60 सीटों के रुझान में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 22 और जेडीएस 9 सीटों पर आगे चल रही है।

08.18 AM: 60 सीटों के रुझान में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 22 और जेडीएस 9 सीटों पर आगे चल रही है।

08.18 AM: 60 सीटों के रुझान में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 22 और जेडीएस 9 सीटों पर आगे चल रही है।

08.21 AM: तीन क्षेत्रों में कांग्रेस आगे चल रही है। रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 40 और बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीएस भी 12 सीटों पर आगे।

08.23 AM: ओल्ड मैसूर में कांग्रेस 14 और जेडीएस 6 सीटों पर आगे चल रही है। ओल्ड मैसूर जेडीएस का गड़ माना जाता है।

08.26 AM: कन्नड़ चैनल टीवी 9 के मुताबिक बीजेपी आगे चल रही है। 47 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिल रही है।

08.28 AM: चामुंडेश्वरी से कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया पीछे चल रहे हैं. यहां से जेडीएस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हालांकि सिद्धारमैया बादामी सीट से आगे चल रहे हैं।

08.30 AM: बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शिमोगा की शिकारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं।

08.30 AM: बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शिमोगा की शिकारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं।

08.30 AM: बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शिमोगा की शिकारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं।

08.30 AM: बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शिमोगा की शिकारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं।

08.30 AM: बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शिमोगा की शिकारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं।

08.30 AM: बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शिमोगा की शिकारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं।

08.30 AM: बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शिमोगा की शिकारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं।

08.30 AM: बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शिमोगा की शिकारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं।

08.33 AM: अगर यही रुझान रहा तो राज्य में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। वोटों की गिनती शुरु होने के बाद से रुझानों में पहली बार बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई है।

08.33 AM: अगर यही रुझान रहा तो राज्य में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। वोटों की गिनती शुरु होने के बाद से रुझानों में पहली बार बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई है।

08.35 AM: बेंगलूरु में बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है। शुरूआती रुझानों में कभी कांग्रेस आगे तो कभी बीजेपी आगे हो जाती है।

08.35 AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी 72 और कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जेडीएस 23 सीटों पर आगे है।

08.39 AM: सेंट्रल कर्नाटक, मुंबई रीजन और बैंगलोर में बीजेपी आगे चल रही है। कोस्टल और हैदराबाद में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है।

08:58 AM:कर्नाटक चुनाव-रुझानों में बीजेपी की बढ़त। बीजेपी-83 , कांग्रेस-79, जेडीएस-25 सीटों।

09:00 AM:बीजेपी और कांग्रेस में देखी जा रही है कांटे की टक्कर।

09:02 AM:-कांग्रेस के सिध्दारमैया बादामी और चामुंडेश्वरी दोनों सीट पर पीछे।

09:02 AM:-वरुणा सीट से  सिध्दारमैया के बेटे आगे।

09:07: AM-चामुंडेश्वरी सीट से 11000वोट से सिध्दारमैया चल रहे हैं पीछे

09:32: AM-रुझानों में 100 सीटों पर पहुंचने वाली है बीजेपी तो वहीं कांग्रेस-81 पर और जेडीएस-41 पर पहुंची

कर्नाटक के आठ मंत्री चल रहे हैं पीछे

09:46:AM-बीजेपी ने पार किया 100 सीटों का आकंड़ा पहुंची-105 पर और कांग्रेस 67 पर जेडीएस 43 पर और अन्य के खाते में गई 02सीटें।

10:15:AM-रुझानों में इस वक्त बीजेपी 110 सीटो पर सरकार बनाती हुई दिख रही है और कांग्रेस 68 सीटों पर सिमट कर गई है और जेडीएस 43 सीटों पर है और अगर बात करे अन्य की तो अन्य 2 पर ही है।

12:05: PM-बीजेपी सरकार बनाती हुई पहुंची 113 सीटों पर और कांग्रेस 67 सीटों  पर, जेडीएस 40 सीटों पर पहुंची अन्य के खातों में गई 2 सीटें

12:30:PM-बीजेपी पहुंची 118 सीटों पर कांग्रेस 68 सीटों और जेडीएस 43 पर पहुंची अन्य के खातों में गई 2 सीटें

1:00:PM:-बीजेपी 118 से 114 सीटों पर गिरी कांग्रेस 66 सीटों और जेडीएस 46 सीटों पर पहुंची अन्य के खातों में गई 2 सीटें

1:30:PM:-बीजेपी 106 सीटों पर खिसकी कांग्रेस 71 सीटों पर, जेडीएस 41 सीटों पर पहुंती अन्य के खातों में गई 2 सीटें

2:00:PM-बीजेपी ने 108 सीटों पर बनाई बढ़त कांग्रेस 71सीटों पर बरकरार, जेडीएस 41 सीटों पर बरकरार अन्य के खातों में गई 2 सीटें

3:00:PM-बीजेपी 108 से 104 पर गिनी कांग्रेस ने बनाई बढ़त 71 से 77 सीटों पर पहुंची औक जेडीएस की सीटों में गिरावट 41 से 39 सीटों पर और अन्य के खातें में 2 सीटें

3:57:PM-बीजेपी 104 , कांग्रेस 78 पर पहुंची और जेडीएस 38 पर अन्य के खातें में 2 सीटें

बड़ा फेरबदल-2:00:PM

कर्नाटक चुनाव वोटिंग के दौरान एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जहां बीजेपी 118 से 108 पर आ गई है तो वहीं कांग्रेस 72 पर और जेडीएस 40 के आकंड़े पर पहुंच गई है। जो कि बड़ा फेरबदल दिखा रहा है और एक बार फिर कांग्रेस की उम्मीदें कर्नाटक में जगा रहा है। बता दे कि कांग्रेस संगठन लगातार जेडीएस से गंटबंधन की बात कर रहे है और अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस में बीजेपी की वापसी संभव है।

बीजेपी उम्मीदवार की जीत-बीजेपी के पक्ष में आया पहला नतीजा

मूडाबिदरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है और अगर बात करे बीजेपी की तो बीजेपी कर्नाटक में चुनाव जीतती हुई नजर आ रही है और रुझानों में बीजेपी लगातार बढत बनाए हुए है।

कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन का सहयोग

बता दे कि बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन का रास्ता खुलता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलतो की ओर से ये बड़ा बयान सामने आया है। कि वो जेड़ीएस के साथ गठबंधन कर सकती है इसी सिलसिले में अशोक गहलोत ने कहा है कि जेडीएस समान विचारधारा वाली पार्टी है और तालमेल संभव है।

चामुंडेश्वरी सीट से हारे सिध्दारमैया

चामुंडेश्वरी सीट से हारे सीएम सिध्दारमैया 30,000वोटों से जेडीएस के देवगौड़ा ने दी मात। कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है और कर्नाटक के सीएम सिध्दारमैया चामुंडेश्वरी सीट से हार गए है।

कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन दिया

कर्नाटक के चुनावी परिणाम में बीजेपी भले ही आगे हो पर सरकार कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की बनती दिख रही है। बता दे कि सूत्रों के अनुसार पता चला है कि जेडीएस कांग्रेस का साथ देती दिख रही है। कांग्रेस ने जेडीएस को साथ आने का न्यौता दिया था जिसको जेडीएस ने स्वीकार कर लिया है और अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी.  कुमारस्वामी बन सकते है

चुनाव से पहले गटबंधन किया हो तो सरकार बना सकती है। स

 

Related posts

लोकसभा के बाद पीएम मोदी देंगे राज्यसभा में जवाब

kumari ashu

वीएचपी में तोगड़िया का दौर खत्म, हिमाचल के पूर्व राज्यपाल बने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष

lucknow bureua

अखिलेश ने 5 शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की

bharatkhabar