featured देश यूपी

अखिलेश ने 5 शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की

Akhilesh 3 अखिलेश ने 5 शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दिनों जम्मू एवं कश्मीर में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवानों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

Akhilesh

अखिलेश ने पंपोर आतंकवादी घटना में शहीद हुए प्रदेश के जवानों के परिजनों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन देते हुए कहा कि सीआरपीएफ के जवानों का संघर्ष सराहनीय है। देश उनकी शहादत को सलाम करता है।

गौरतलब है कि 25 जून को जम्मू व कश्मीर के पम्पोर में सीआरपीएफ के वाहन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस घटना में आतंकवादियों का सामना करते समय आठ जवान शहीद हो गए थे, जिनमें उन्नाव के कैलाश कुमार यादव, जौनपुर के संजय कुमार, फिरोजाबाद के वीर सिंह, मेरठ के सतीश चन्द्र तथा इलाहाबाद के राजेश कुमार शामिल हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

राहुल ने अमित शाह को बताया हत्यारा , बोले- बीजेपी ने हत्या के आरोपी को बनाया अध्यक्ष

rituraj

हंगामे के बीच जम्मू कश्मीर में जीएसटी हुआ पारित

Pradeep sharma

जनता के बाद “कैशलेस” हुई संसद की कैंटीन

shipra saxena