Breaking News featured देश

जनता के बाद “कैशलेस” हुई संसद की कैंटीन

Parliament जनता के बाद "कैशलेस" हुई संसद की कैंटीन

नई दिल्ली।लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को संसद कैंटीन में कैशलेस सुविधा का उद्घाटन किया। फूड कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र रेड्डी ने कहा, संसद परिसर में स्थित सभी कैंटीन में खाने का भुगतान अब क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

Parliament

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को कार्ड स्वाइप करने के लिए सिखाया जा रहा है और दो-तीन दिन में वे इसे अच्छी तरह करने लगेंगे। रेड्डी ने कहा, संसद में काम करने वालों की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है।” उन्होंने कहा कि कैंटीन में ई-वॉलेट की सुविधा भी शुरू की जाएगी।

संसद परिसर में कैंटीन का संचालन उत्तर रेलवे कैटरिंग सेवा करती है। सांसदों को सेवा प्रदान करने के अलावा, यह संसद के कर्मचारियों, आगंतुकों तथा पत्रकारों को भी खाना मुहैया कराती है। जब संसद का सत्र चालू रहता है, तब यह प्रतिदिन औसतन 4,500 लोगों को अपनी सेवा मुहैया कराती है।

Related posts

आज ठंड से दिल्ली को थोड़ी राहत, शाम में हल्की बारिश होने की संभावना

Trinath Mishra

पंजाब की राजनीति में नया मोड़, ”AAP” को ठेंगा दिखा अलग पार्टी बनाने में जुटे नेता

lucknow bureua

बिहार में शराब बंदी सफल नहीं: जीतनराम मांझी

Rani Naqvi