Breaking News featured देश

लोकसभा के बाद पीएम मोदी देंगे राज्यसभा में जवाब

modi 4 लोकसभा के बाद पीएम मोदी देंगे राज्यसभा में जवाब

नई दिल्ली। मंगलवार को लोकसभा में जवाब देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चल रहे धन्यवाद प्रस्ताव की बहस का आज 5 बजे  राज्यसभा में जवाब देंगे। भाजपा की ओर से मोदी का जवाब सुनने के लिए सभी सांसदों को 2 दिनों तक राज्यसभा में ही मौजूद रहने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि 31 जनवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सदन में अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धिओं को एक-एक करके बताया।

modi 4 लोकसभा के बाद पीएम मोदी देंगे राज्यसभा में जवाब

राष्ट्रपति के संबोधन की परंपरा को परे रखकर पहली बार 1 फरवरी को आम बजट के साथ रेल बजट पेश किया गया। सरकार के इस बजट को जहां अर्थशास्त्रियों ने संतुलित करार दिया तो वहीं विपक्ष ने इस बजट को गरीबों के विरुद्ध बताया। जिसके बाद संसद में लगातार विपक्ष पीएम मोदी से जवाब मांग रहा था जिसके बाद मंगलवार को मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के एक-एक सवाल का जवाब दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक स्वच्छता का यह कदम सोच-समझ कर उठाया गया था। वह भी ऐसे वक्त में जब अर्थव्यवस्था मजबूत थी। उनका अगला वार बेनामी संपत्ति रखने वालों पर होगा। मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने नोटबंदी,सर्जिकल स्ट्राइक समेत तमाम मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए कोई ऐसे निर्णय नहीं लेता है। गरीबों का भला करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेः

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है सरकार : पीएम मोदी

मथुरा में राहुल की जनसभाः कहा मोदी सरकार का ध्यान अमीरों पर

Related posts

दिल्ली में प्रदूषण के कारण ऑड-ईवन लागू, सीएम बोले अपने परिवार के लिये करें नियम का पालन

Trinath Mishra

अमर सिंह ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ दर्ज कराया FIR

rituraj

भाजपा सरकार की नीति और नियत में फर्क है: अंशु अवस्थी  

Shailendra Singh