Uncategorized

कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस एम कृष्णा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Sm krishna कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस एम कृष्णा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

बेंगलुरु। पूरे देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है, कई बड़े नेता अपने पार्टी बदलकर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं, इसी सिलसिले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे एस एम कृष्णा ने भी कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ दिया है। एस एम कृष्णा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि अब तक इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Sm krishna कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस एम कृष्णा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि इस्तीफे को लेकर आज एस एम कृष्णा ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है, इससे पहले आपको बता दें कि शनिवार को इस्तीफे के बाद जब संवाददाताओं ने उनसे इस्तीफे के कारणों के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई भी साफ साफ जबाब देने से मना कर दिया। इसी फैसले को लेकर उन्होंने रविवार को संवाददाता सम्मेलन बुलाया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सम्मेलन में एस एम कृष्णा आगामी कार्यक्रमों के बारे में बता सकते हैं।

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक एस एम कृष्णा, राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के रवैये से नाराज हैं, ऐसी भी बताया जा रहा है कि इस बारे में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर भी सूचित किया था और अपने सन्यास के बारे में सूचित किया था।

Related posts

मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी को लेकर धर्म गुरुओं ने शुरू किया प्रदर्शन

Rani Naqvi

पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे : केरी

shipra saxena

‘आप’ के नहीं भाजपा के होंगे विश्वास!

kumari ashu