Uncategorized

‘आप’ के नहीं भाजपा के होंगे विश्वास!

kumar vishwas 'आप' के नहीं भाजपा के होंगे विश्वास!

गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लग सकता है। आप नेता कुमार विश्वास जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक विश्‍वास गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ना चाहते है इसलिए वो बीजेपी से संपर्क बनाए हुए हैं। बीजेपी में शामिल होने के लिए कुमार विश्वास बुधवार को अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद कुमार के बीजेपी में शामिल होने का औपचारिक रूप से एलान हो सकता है।

kumar vishwas 'आप' के नहीं भाजपा के होंगे विश्वास!

बता दें, इससे पहले विश्वास ने आप के टिकट पर अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ा था,हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पिछले कुछ समय से विश्वास आप नेताओं की बजाय बीजेपी के नेताओं के साथ नजर आ रहे है, जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें और भी तेज हो गई हैं।

राजनाथ के बेटे और विश्वास आमने-सामने

सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस सीट से कुमार ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है उसी सीट से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे भी चुनाव लड़ना चाहते हैं।
लेकिन, राजनाथ ने शाह को आश्वासन दिया है कि उनके हितों को सुरक्षित रखा जाएगा। राजनाथ के बेटे पंकज सिंह को चंदौली या नोएडा की सीट से टिकट दिया जा सकता है।

Related posts

यूपी में 200 विधानसभा सीटों पर भाजपा को बढ़त

kumari ashu

Rahul srivastava

Sushant Singh Rajpoot की मौत पर CBI करेगी बड़ा खुलासा, AIIMS नें रिपोर्ट सौंपी

Trinath Mishra