Uncategorized

पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे : केरी

john kerry 1 पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे : केरी

न्यूयॉर्क। अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा है कि इस्लामाबाद हरहाल में आतंकवादियों को पनाह देना बंद कर दे। केरी ने उड़ी में भारतीय सैन्य शिविर पर हमले को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की। विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि केरी ने सोमवार को शरीफ के साथ मुलाकात के दौरान इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान को सभी आतंकवादियों को पाकिस्तानी धरती को एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल करने से रोकने की जरूरत है।

john kerry

किर्बी ने कहा, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेशमंत्री केरी ने कश्मीर में, खासतौर से सैन्य शिविर पर, हाल की हिंसा पर गंभीर चिंता जाहिर की और तनाव घटाने की जरूरत पर जोर दिया।” किर्बी ने कहा कि केरी ने परमाणु हथियार कार्यक्रमों में संयम बरतने की जरूरत पर भी जोर दिया।किर्बी ने कहा कि दोनों नेताओं की बातचीत मजबूत, दीर्घकालिक द्विपक्षीय रिश्ते पर और अमेरिका-पाकिस्तान रणनीतिक संवाद पर आगे बढ़ने के तरीके पर केंद्रित रही।

किर्बी ने कहा कि केरी ने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देना बंद करने की सलाह देने के साथ ही आतंकवाद के मुकाबले के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा हाल में किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। पाकिस्तानी मीडिया की रपट के अनुसार, मुलाकात के दौरान शरीफ ने भारत-पाकिस्तान के मुद्दों को सुलझाने के लिए अमेरिका की मदद मांगी।

डॉन की रपट के अनुसार, शरीफ ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिकी प्रशासन और विदेश मंत्री केरी पाकिस्तान और भारत के बीच के मद्दे सुलझाने में मदद के लिए अपनी क्षमता का इस्तेमाल करेंगे। मुझे (पूर्व) राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का वह वादा अभी भी याद है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका द्विपक्षीय विवादों को और भारत-पाकिस्तान के बीच के मुद्दों को सुलझाने में मदद करने में अपनी भूमिका निभाएगा।

Related posts

Weather Update: मुंबई में बारिश होने से कई इलाके जलमग्न, दिल्ली-NCR के लिए आज येलो अलर्ट

Rahul

एक क्लिक पर जानिए गोवा विधानसभा चुनावों के नतीजे…

kumari ashu

घोटालों में बुरे फंसे लालू, अब बियर फैक्ट्री की जमीन के मामले में उलझे

Anuradha Singh