featured देश

‘कारगिल विजय दिवस’ एक वीर गाथा..

kargil diwas 'कारगिल विजय दिवस' एक वीर गाथा..

साल 1999 में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पहल पर एक बस यात्रा शुरू की गई थी।गौरतलब है कि यह यात्रा  दौनो देशों के बीच शौहार्द के उद्देश्य से की गई थी।  इस यात्रा के जरिए  शांति और अमन का पैगाम लेकर खुद प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई पाकिस्तान बस लेकर गए थे।लेकिन पाकिस्तान ने दोस्ती की पीठ में खंजर भोंक दिया। और ठीक 4 महीने बाद उसने दोस्ती के बदले कारगिल में युद्ध का तोहफा दिया।

 

kargil diwas 'कारगिल विजय दिवस' एक वीर गाथा..

कारगिल युद्ध बॉलीवुड के लिए भी महत्वपूर्ण, निभा चुके हैं शहीदों की भूमिका 

हर साल कारगिल की इस जीत पर कारगिल विजय दिवस पूरा देश 26 जुलाई को मनाता है

बता दें कि कारगिल  युद्ध में कई बहादुर वीरों ने अपनी जान की बाजी लगा दी और उसे जीतकर देश के मान-सम्मान और गौरव को बनाए रखा।मालूम हो कि  हर साल कारगिल की इस जीत पर कारगिल विजय दिवस पूरा देश 26 जुलाई को मनाता है।कारगिल में भारतीय सेना ने अदम्य साहस और वीरता की जो गाथाएं रची वो शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।

युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में दुश्मन सेना का सामना किया था

भारतीय सेना ने इस युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में दुश्मन सेना का सामना किया था।इस दौरान की वीरों को अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी थी।कई वीर विकलांग हो गए तो कई लापता लेकिन तिरंगे की शान कम नहीं होने दी।कारगिल के हालात ऐसे थे कि दुश्मन ऊंची चोटियों पर बैठा था।

कारगिल शहीद परमवीर चक्र विजेता मनोज पान्डेय की जयन्ती पर जाने उनके जीवन की रोचक बातें

सेना उन चोटियों पर स्थित अपने बंकरों को वापस जीतने के लिए संघर्ष कर रही थी

भारतीय सेना उन चोटियों पर स्थित अपने बंकरों को वापस जीतने के लिए संघर्ष कर रही थी। जहां इस पूरे ऑपरेशन को सेना ने ऑपरेशन विजय का नाम दिया था वहीं इस युद्ध में 527 भारतीय वीरों ने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की हिफाजत की थी।अदम्य साहस औऱ वीरता की पहचान बने इस युद्ध में भारतीय वीरो में 4 जवानों को देश का सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र मिला था।

ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव को परमवीर चक्र मिला

ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव को परमवीर चक्र मिला।लेफ्टिनेंट मनोज पाण्डेय को और कैप्टन बिक्रम बत्रा के अलावा राइफलमैन संजय कुमार को यह सम्मान दिया गया था। इसके अलावा कैप्टन अनुज नय्यर को मरणोपरांत महावीर चक्र और मेजर राजेश अधिकारी को भी मरणोपरांत महावीर चक्र के सम्मान से नवाजा गया था।

Piyush Shukla 'कारगिल विजय दिवस' एक वीर गाथा..

अजस्र पीयूष

Related posts

रियायत देने से रेलवे को 1602 करोड़ रुपये का घाटा

bharatkhabar

पुलिस कमिश्नर की बड़ी पहल, जानिए जनता की भलाई के लिए क्या लिया नया फैसला

Aditya Mishra

कोरोना वायरस से मृत्यु दर में इजाफा से बढ़ी चिंता

Mamta Gautam