Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मनोरंजन

कंगना रनौत ने लौह पुरूष को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट में लिखा- जिस पर हमारा हक हो, उसे बेशर्मी से छीन लेना चाहिए

1592c9e3 4567 4087 ae71 76810e16bcd9 कंगना रनौत ने लौह पुरूष को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट में लिखा- जिस पर हमारा हक हो, उसे बेशर्मी से छीन लेना चाहिए

नई दिल्ली। आज लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राजनेता से लेकर पूरी बाॅलीवुड इंडस्ट्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सब ने अपने-अपने अंदाज में उनकी अच्छाईयों को बताया। इसी बीच बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आलोचना भी की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जिस पर अपना हक हो उसे छीन लेना चाहिए। आलोचना वाले ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरस हो रहे हैं।

कंगना रनौत के ट्वीट वायरल-

बता दें कि इन दिनों कंगना रनौत किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहना पसंद करती हैं। उनके आए दिन आलोचना वाले ट्वीट वायरल होते रहते हैं। आज भी लौह पुरूष की जयंती पर कुछ ऐसा ही हुआ। कंगना ने सरदार पटेल की जयंती पर कुछ ऐसी बात कह दी कि सब हैरत में पड़ गए हैं। वल्लभ भाई की जयंती के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ कंगना ने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू की आलोचना की भी कर दी। कंगना ने ट्विट करते हुए लिखा, “उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया, क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं। इससे सरदार पटेल को नहीं बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान भुगतना पड़ा। हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है।”

सरदार पटेल भारत के असली लौह पुरुष-

आगे कंगना ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘वह भारत के असली लौह पुरुष हैं। मेरा मानना ​है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी निर्णय ले सकें। यह एक अच्छी योजना थी, लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी आपदा थी। कंगना ने अपनी बात का अंत करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं। आप एक ऐसे व्यक्ति थे। जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है, लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है। हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है।

Related posts

संत कबीर नगर में रेलवे ट्रैक के पास मिले 4 जिंदा बम, धमाके में एक घायल

shipra saxena

दावा: यूपी के 1.61 करोड़ से अधिक युवाओं को मिला नौकरी-रोजगार

Shailendra Singh

अयोध्या केस सुनवाई: 18 अक्टूबर के बाद पक्षकारों को बहस करने का एक भी दिन नहीं मिलेगा

Rani Naqvi