Breaking News यूपी

दावा: यूपी के 1.61 करोड़ से अधिक युवाओं को मिला नौकरी-रोजगार

118804842 7dfda48a 6a38 4148 af47 72681cb08491 दावा: यूपी के 1.61 करोड़ से अधिक युवाओं को मिला नौकरी-रोजगार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रोजगार को लेकर युवाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। विपक्ष युवाओं के इन मुद्दों पर योगी सरकार को लगातार घेर रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि यूपी में उनकी सरकार ने 1.61 से अधिक युवाओं को रोजगार और नौकरी दी गई है।

यूपी में शिक्षक भर्ती, पुलिस भर्ती समेत कई भर्तियों में अनियमितताओं, खाली पदों को भरने की मांगों आदि को लेकर लगातार संघर्षरत हैं। इस बीच मुख्यमंत्री का यह दावा काफी महत्वपूर्ण हो गया है।

सीएम योगी ने युवाओं को लोगों के बहकावे में ना आने की भी अपील की है। सीएम ने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार ही उनकी हितैषी है। वही युवाओं की मांगों को पूरा कर सकते हैं। इसलिए युवाओं को भटकने के बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए।

यूपी में निवेश आया, विकास के कार्य हुए

सीएम योगी ने दावा किया है कि यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर उनकी सरकार ने काफी काम किया है। इसी का नतीजा है कि यूपी में लगातार निवेश आया है। कई विकास के कार्य हुए हैं। इसकी वजह से प्रदेश के युवाओं को लाखों की संख्या में नौकरी और रोजगार मुहैया हुए हैं।

Related posts

UP News: बलिदान दिवस समारोह में CM योगी ने बलिया को दी मेडिकल कॉलेज व स्मारक की सौगात

Nitin Gupta

गोण्डा की जिला जज को मिली जान से मारने की धमकी

piyush shukla

दयाशंकर की चुनौती के सवाल पर पत्रकारों पर भड़कीं मायावती

bharatkhabar