Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

त्यौहारी सीजन में योगी आदित्यनाथ ने अपनाया सख्त रूख, कहा- नहीं मिलेगी सरकारी अधिकारियों को छुट्टी

c6a634f8 28db 4168 b794 1cd3e4c966af त्यौहारी सीजन में योगी आदित्यनाथ ने अपनाया सख्त रूख, कहा- नहीं मिलेगी सरकारी अधिकारियों को छुट्टी

लखनऊ। त्यौहारों के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम फैसला लिया है। जिसके चलते प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। जिसके चलते हाल ही में राज्य सरकार ने अधिकारियों को त्योहारी एडवांस देने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब वित्त विभाग को योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक-

बता दें कि देश में कई बड़े त्यौहार आ रहे हैं। जिनके चलते प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूखअपनाया है। जारी निर्देश के मुताबिक, वर्तमान में त्योहारों के आयोजन का समय है। ऐसे में जिलाधिकारी अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए तैयार रहें और अवकाश पर ना जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि कई जिलों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश हैं। इसको लेकर उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जाए और इन घटनाओं को प्रभावी रूप से रोका जाए। उन्होंने कहा कि शीतकालीन मौसम में कई जिलों में वायु प्रदूषण में भी वृद्धि हो जाती है। इस संबंध में कार्य योजना तैयार कर अमल किया जाए। इसको लेकर तत्काल बैठक करके वायु प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 एडवांस देने का ऐलान-

हाल ही में सीएम योगी ने केंद्र सरकार की तरह प्रदेश के कर्मचारियों को भी त्योहारी एडवांस देने का ऐलान किया था। उन्होंने वित्त विभाग को योजना तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। गौरतलब है कि केंद्र ने अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के बदले नकदी वाउचर और खरीदारी के लिए 10 हजार रुपये अग्रिम देने का ऐलान किया है। कर्मचारियों को परंपरागत तौर पर जो भी लाभ मिलता रहा है, सरकार उसे देगी।

Related posts

आजम खान को बेटे और पत्नी के साथ किया गया दूसरी जेल में शिफ्ट, जाने क्यों बदली जेल

Rani Naqvi

इलाहाबाद: रेल प्रबंधक ने राष्ट्रभाषा हिंदी पर दिया जोर

Pradeep sharma

पीएम मोदी ने इंडोनेशिया में तीन चर्चो पर हाल में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की

Rani Naqvi