featured मनोरंजन

कंगना रनौत ने सुशांत सिंह की मौत को बताया हत्या, कहा- इंजीनियरिंग में टॉप करने वाला नहीं कर सकता आत्महत्या

kangna कंगना रनौत ने सुशांत सिंह की मौत को बताया हत्या, कहा- इंजीनियरिंग में टॉप करने वाला नहीं कर सकता आत्महत्या

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सिर्फ उनके फेंस ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड सदमें में है। किसी को उनकी मौत का यकीन नहीं हो रहा है।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सिर्फ उनके फेंस ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड सदमें में है। किसी को उनकी मौत का यकीन नहीं हो रहा है। सबका यही कहना है कि इतना खुशमिजाज़ हमेशा हसने वाले इंसान आत्महत्या नहीं कर सकता। इसी को लेकर कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि पलेनिंग से किया हुआ कत्ल है। कंगाने का कहना है कि सुशांत की मौत ने हम सबको तोड़कर रख दिया है। लेकिन कुछ लोग इस चीज में माहिर होते हैं कि इस बात को कैसे उलटा कहना है। वो कहते हैं कि जिनका दिमाग कमजोर होता है। व डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर लेते हैं।

वहीं कंगना ने सुशांत की मौत पर दुख जाहिर करते हुए बॉलीवुड पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। कंगना ने कहा, ‘सुशांत की मौत ने हम सबको तोड़कर रख दिया है। मगर कुछ लोग इस बात में माहिर हैं कि कैसे इसके उलट बात कहनी है। वह कह रहे हैं कि जिनका दिमाग कमजोर होता है, वह डिप्रेशन में आते हैं और सुसाइड करते हैं।

shushant 2 कंगना रनौत ने सुशांत सिंह की मौत को बताया हत्या, कहा- इंजीनियरिंग में टॉप करने वाला नहीं कर सकता आत्महत्या

https://www.bharatkhabar.com/uttarakhand-cm-aims-to-screen-every-person-in-the-state/

कंगना ने आगे कहा, ‘जो बंदा इंजीनियरिंग में टॉप करता है। रैंक होल्डर है। उसका दिमाग कैसे कमजोर हो सकता है। अगर उनकी कुछ अंतिम पोस्ट देखें तो वह लोगों से कह रहे हैं कि वह उनकी फिल्में देखें, नहीं तो उन्हें इस इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा। उनका कोई गॉड फादर नहीं है। मैं चकित हूं कि क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है। सुशांत को छह साल के करियर में काई पो चे जैसी फिल्म देने के बाद भी कोई सराहना और अवॉर्ड नहीं मिला।

 

कंगना ने आगे कहती हैं, ‘छिछोरे जैसी फिल्म को कोई अवॉर्ड नहीं मिला। गली बॉय जैसी एक वाहियात फिल्म को कई अवॉर्ड मिलते हैं। हमें आपसे कुछ नहीं चाहिए, लेकिन हम जो काम करते हैं, कम से कम उसकी सराहना तो करिए। क्यों मुझ पर 6 केस लगाए गए। क्यों मेरी फिल्मों को फ्लॉप घोषित किया गया। लोग मुझे मैसेज करके बोलते हैं कि तुम्हारा बहुत मुश्किल समय है। कोई ऐसा-वैसा कदम मत उठाना। ऐसा क्यों कहते हैं मुझे, मेरे दिमाग में ऐसी बातें क्यों डालते हैं। यह सुसाइड नहीं यह प्लान मर्डर था। सुशांत की गलती यही है कि वह उनकी बात मान गया कि तुम वर्थलेस हो, वो मान गया। उसने अपनी मां की नहीं सुनी। हमें यह चुनना है कि इतिहास कौन लिखेगा।

Related posts

महिला दिवस पर बरेली दिल्ली के बीच स्पेशल फ्लाइट की होगी शुरुआत, योगी दिखाएंगे हरी झंडी

Aditya Mishra

राहुल ने जारी किया श्वेत पत्र, कहा-तीसरी लहर की तैयारी अभी करनी होगी

pratiyush chaubey

कारगिल विजय दिवसः शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता ने कहा- पूरा देश हुआ गौरवान्वित

Shailendra Singh