featured उत्तराखंड

उत्तराखंड सीएम का लक्ष्य, राज्य में हर व्यक्ति की हो स्क्रिनिंग, खासकर बुजुर्गों के हो टेस्ट

cm rawat 4 उत्तराखंड सीएम का लक्ष्य, राज्य में हर व्यक्ति की हो स्क्रिनिंग, खासकर बुजुर्गों के हो टेस्ट

देश के और राज्य की तरह उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। इस पर काबू पाने के लिए उत्तराखंड सरकार कई तरह की योजनाएं बना रही है।

देहरादून। देश के और राज्य की तरह उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। इस पर काबू पाने के लिए उत्तराखंड सरकार कई तरह की योजनाएं बना रही है। सरकार अलग-अलग योजनाओं पर काम कर रही है। वहीं इस मामले में सीएम रावत का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम 10 दिन के अंदर राज्य के प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल स्क्रीनिंग करेगी।

बता दें कि मीडिया से बात करते हुए सीएम रावत ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य है कि राज्य के हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो, खासकर बच्चे और बुजुर्ग लोगों की। मैंने टारगेट दिया है कि 10 दिन के भीतर उत्तराखंड के सभी लोगों के मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य पूरा करें।’

बता दें कि शनिवार रात तक के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1785 हो गई है। वहीं अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो हो गई है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 61 नए मरीज मिले थे। इसमें टिहरी के 23, देहरादून के 12, चमोली के तीन, रुद्रप्रयाग के एक और उत्तरकाशी के चार, हरिद्वार के चार, पौड़ी के 9, यूएसनगर के पांच मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

https://www.bharatkhabar.com/earthquake-tremors-intensity-felt-in-jk-3-2/

देहरादून के दो मरीजों को छोड़कर अन्य सभी मरीज प्रवासी हैं और इन्हें बाहर से लौटने के बाद अलग अलग क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था। अपर सचिव ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 44040 सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है। जिसमें से 36834 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 4136 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इधर राज्य में मरीजों के बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

Related posts

प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के असली मुद्दों पर बात नहीं करते, महंगाई, बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों का नहीं लिया संज्ञान- प्रियंका गांधी

Rahul

कैंटिन तोड़कर बनाया जा रहा मंत्री जी का ऑफिस, अबतक एक करोड़ रुपये खर्च

Breaking News

फिल्म गदर 2 की शूटिंग को लेकर जूनियर आर्टिस्ट कर रहे हैं बवाल, जाने क्या है वजह

Neetu Rajbhar