featured यूपी

कल्‍याण सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य में हो रहा सुधार

कल्‍याण सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य में हो रहा सुधार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्‍याण सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य में निरंतर सुधार हो रहा है । रविवार को केन्‍द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान लखनऊ पहुंचकर उनका हालचाल लिया। केन्‍द्रीय मंत्री ने कल्‍याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह से भी मुलाकात की। कल्‍याण सिंह अब सबको पहचानने लगे हैं।

रविवार को वह परिजनों के अलावा इलाज में लगे चिकित्‍सकों से भी बातचीत की। पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने कहा कि वह अब पहले से काफी ठीक हैं। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भी कल्‍याण सिंह को देखने आ सकते हैं। काशी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने आने वाले हैं। फिलहाल अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से तारीख का निर्णय नहीं हो पाया है। प्रधानमंत्री काशी से लौटकर कल्‍याण सिंह को देखने लखनऊ आ सकते हैं।
गौरतलब हो कि कल्‍याण सिंह को देखने भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नडडा भी लखनऊ आये थे।

Related posts

Karnataka Election 2023: आज से कर्नाटक में चुनावी बिगुल बजाएंगे पीएम मोदी, करेंगे रैली और रोड शो

Rahul

गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल

Rahul

RRB NTPC APPLICATION STATUS ऐसे करें चेक मात्र 2 मिनट में

Trinath Mishra