featured यूपी

अब आरएसएस की ओर से भाजपा का काम देखेंगे अरूण कुमार

भाजपा का काम देखेंगे अरूण कुमार

लखनऊ। राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिन से चित्रकूट में चल रही प्रान्‍त प्रचारक बैठक रविवार को सम्‍पन्‍न हो गयी। बैठक के अंतिम दिन संघ के सभी पांच सह सरकार्यवाह के कार्यों का विभाजन हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब संघ की ओर भाजपा में समन्‍वय का कार्य सहसरकार्यवाह अरूण कुमार देखेंगे। अभी तक भाजपा का काम डा. कृष्ण गोपाल देख रहे थे। अरूण कुमार को अभी मार्च में हीं सहसरकार्यवाह की महत्‍वूपर्ण जिम्‍मेदारी सौंपी गयी थी। इससे पहले अरूण कुमार के पास संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख का दायित्‍व था । अरूण कुमार क्षेत्र प्रचारक और प्रान्‍त प्रचारक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।
गौरतलब हो कि संघ के सभी सह सरकार्यवाह और अखिल भारतीय अधिकारियों को संघ के काम के अलावा संघ के किसी न किसी एक अनुषांगिक संगठन का काम दिया जाता है। संघ के पदाधिकारी उस संगठन में पालक की भूमिका का निर्वहन करते हैं और संगठन में समन्वय का कार्य करते हैं।

Related posts

जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने पर मचल उठा सोशल मीडिया, कहा राहुल को भी ले आते

Aditya Mishra

अलगाववादियों के चलते रोकना पड़ा अमरनाथ यात्रा

Breaking News

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, नहीं है कोई विरोधी

Vijay Shrer