featured यूपी

अब हर जगह महकेगा काला नमक चावल, Flipkart ने बढ़ाया हाथ

अब हर जगह महकेगा काला नमक चावल, Flipkart ने बढ़ाया हाथ

लखनऊ: यूपी में पैदा किया जाने वाला काला नमक चावल को एक नई पहचान मिलने वाली है। काला नमक चावल को अब ऑनलाइन बेचा और खरीदा जाएगा।

Flipkart पर ऑनलाउन होगा उपलब्ध

ऑनलाइन ईकॉमर्स कंपनी Flipkart अब यूपी के काला नमक चावल को ऑनलाइन खरीदने और बेंचने में आगे आई है। इस कार्य को शुरू करने ने लिए ACS MSME नवनीत सहगल ने वर्चुअल हरी झण्डी भी दिखा दी है।

कुछ खास जगह ही होती है पैदावार

काला नमक चावक का उत्पादन यूपी के महराजगंज, बहराइच,बलरामपुर और सिद्धार्थ नगर जैसे राज्यों में किया जाता है। इसका उत्पादन कुछ खास जिलों में ही हो पाता है। इसी लिए यह काला नमक चावल काफी मंहगा भी बिकता है। इसकी मांग के हिसाब से इसका उत्पादन काफी कम है।

यूपी का मशहूर है काला नमक चावल

काला नमक चावल यूपी में पैदा किया जाता है। यूपी के नाम से काला नमक चावल काफी मशहूर भी है। अब इस काला नमक चावल को बेंचने और खरीदने का माध्यम बनेगा फिल्पकार्ट। फिल्पकार्ट ने काला नमक चावल को बेंचने और खरीद का माध्यम बनने का फैसला लिया है। इसके लिए सिद्धार्थनगर से 250 केजी की पहली खेप भी रवाना कर दी गई है।

काफी उम्दा किस्म का है चावल

काला नमक चावल काफी उम्दा किस्म का माना जाता है। पकने के बाद इसकी महक-सुंगध और टेस्ट का कोई जवाब नहीं है। इस खास किस्म के चावल को खरीदने और बेचने के लिए फिल्पकार्ट आगे आया है इसके लिए ACS MSME नवनीत सहगल ने वर्चुअली हरी झंडी भी दिखा दी है।

Related posts

प्रद्युम्न मर्डर केस: बुधवार को आरोपी छात्र को किया जाएगा कोर्ट में पेश

Rani Naqvi

ट्रंप के इनकार के बाद दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति बनेंगे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि

mahesh yadav

टीम इंडिया का 101वां टी-20 शुक्रवार को खेला जाएगा,कोहली एंड कंपनी के लिए होगा खास जानें वजह

mahesh yadav