featured देश

अवमानना नोटिस के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुए जस्टिस कर्णन

Cn karnan अवमानना नोटिस के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुए जस्टिस कर्णन

नई दिल्ली। अवमानना कार्यवाही नोटिस मिलने के बावजूद सोमवार को कोलकाता हाईकोर्ट के सिटिंग जज जस्टिस बीएस कर्णन कोर्ट में पेश नहीं हुए। सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की बेंच ने उन्हें दस मार्च तक कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा था। जस्टिस कर्णन ने चीफ जस्टिस को व्हाट्सएप पर लेटर भेजा जिस पर चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने आपत्ति जताई।

Cn karnan अवमानना नोटिस के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुए जस्टिस कर्णन

सुनवाई के दौरान अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि जस्टिस कर्णन के व्हाट्स एप पर लेटर को देखते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के एक कार्यकारी जज के खिलाफ अवमानना कार्यवाही किया गया।गत दिनों जस्टिस करनन ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर कई जजों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को अवमानना मानते हुए करनन के खिलाफ सुनवाई का फैसला लिया।

Related posts

UP: पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू, सीएम योगी ने इसे माना संक्रमण बढ़ने का कारण

Shailendra Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू कश्मीर के नेताओं की बैठक आज, राज्य में अलर्ट

Rahul

सीएम रावत ने राज्य में जल्द ही 1111 पुरूष व महिला होमगार्डस की नई भर्तियां करने की घोषणा की है

Rani Naqvi