Uncategorized

किंग खान ने खिलाड़ियों के लिए किया खास ट्वीट

blind t 20 किंग खान ने खिलाड़ियों के लिए किया खास ट्वीट

नई दिल्ली। भारत ने दूसरी बार नेत्रहीन टी-20 विश्वकप का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाये थे। 198 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 17.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से प्रकाश जयरमैयाह नाबाद 99 ,कप्तान अजय कुमार रेड्डी 43 और डुना वेंकटेश के नाबाद 11 रन बनाये।

blind t 20 किंग खान ने खिलाड़ियों के लिए किया खास ट्वीट

इस मौके पर बॉलीवुड के बादशाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे पता चला कि भारत ने टी-20 विश्वकप जीत लिया है हालांकि मैं इस मैच को देख नहीं पाया। लेकिन मैं आप लोगों से मिलकर आपके गले लगकर बधाई देना चाहता हूं।

 

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद जमिल और बाबर मुनीर ने पाकिस्तान को सधी शुरूआत दी। 58 के कुल स्कोर पर जमिल 24 रन बनाकर रन आउट हो गये। इसके बाद मुनीर ने आमिर इशफाक के साथ मिलकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 118 के कुल स्कोर पर मुनीर को केतन पटेल ने गणेश बाबूभाई के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।

मुनीर ने 57 रन बनाये। 126 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा, जब जफर इकबाल की गेंद पर सुनील ने इशफाक का कैच कर उन्हें पवेलियन भेजा। केतन पटेल ने 132 के स्कोर पर मोहम्मद अकरम को बोल्ड कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। 141 के स्कोर पर पाक का पांचवां झटका लगा जब निसार अली 9 रन बनाकर रन आउट हुए। छठें विकेट के तौर पर रियासत खान रन आउट हुए। खान ने 16 रन बनाये। इसके बाद सुनील ने अपनी ही गेंद पर मुहम्मद जफर को कैच कर पवेलियन भेजा। जफर ने 16 रन बनाये। 181 के स्कोर पर अजय रेड्डी ने अपनी ही गेंद पर इसरार हसन का कैच कर पाकिस्तान को 8वां झटका दिया। हसन ने 5 रन बनाया।

Related posts

दूसरा टी-20 खेलने गुवाहाटी पहुंची भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम

Rani Naqvi

नगर निगम का ये कारनामा देख माथा पकड़ लेंगे आप

sushil kumar

लखनऊ: नए CMO की ताबड़तोड़ छापेमारी, इतने अस्पतालों को किया सील

Shailendra Singh