featured देश भारत खबर विशेष

सुप्रीम कोर्टः वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर होगें रिटायर, कोलेजियम में भी होगा फेरबदल

chemleswar सुप्रीम कोर्टः वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर होगें रिटायर, कोलेजियम में भी होगा फेरबदल

वरिष्ठतम न्यायाधीश, न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर आज अवकास प्राप्त हौने जा रहे हैं। आपको बता दे कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (दीपक मिश्रा) के खिलाफ बगावत करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चार न्यायाधीशों में शामिल रहे हैं।सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश चेलमेश्वर सुप्रीम कोर्ट में सात साल से कार्यरत हैं। चेलमेश्वर के रिटायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम में भी फेरबदल होगा।

 

chemleswar सुप्रीम कोर्टः वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर होगें रिटायर, कोलेजियम में भी होगा फेरबदल

जस्टिस सीकरी के नेतृत्व वाली बेंच ने कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया

आपरको बता दें कि जस्टिस चेलमेश्वर रिटायर होने के साथ कोलेजियम के सदस्य भी नहीं रहेंगे। जस्टिस चेलमेश्वर की जगह जस्टिस एके सीकरी कोलेजियम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि जस्टिस सीकरी के नेतृत्व वाली बेंच ने हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में उभरे राजनीतिक गतिरोध के बीच 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था।जिसके बाद बीएस येदुरप्पा ने शक्ति परीक्ष का सामना किए बिना ही इस्तीफा दे दिया था।

जस्टिस एके सीकरी चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के भरोसे मंद हैं

गौरतलब है कि अभी जस्टिस चेलमेश्वर के अलावा कोलेजियम में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस कुरिनय जोसेफ शामिल हैं। ऐसा माना जाता है कि जस्टिस एके सीकरी चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के विश्वासनीय हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कोलेजियम में चीफ जस्टिस का पक्ष मजबूत होन की संभावना है!

न्यायाधीश बी.एच लोया की संदिग्ध मौत को लेकर की थी कॉन्फ्रेंस

न्यायाधीश बी.एच लोया की रहस्यमय मौत के मामले न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, एम.बी लोकुर और कुरियन जोसेफ के साथ मिलकर चेलमेश्वर ने विशेष सीबीआई पर कई आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि जस्टिस लोया की मौत एक दिसंबर 2014 में संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी जिसकी बारें में कारवां मैग्जीन ने लोया की बहन के बयानों  को छापा था।

आज कश्मीर मे सर्वदलिय बैठक करेंगे राज्यपाल

12 जनवरी 2018 को इन चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी

आपगको बता दें कि 12 जनवरी 2018 को चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।गौरतलब है कि  सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था।जब सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश ने सार्वजनिक तौर पर मीडिया के सामने आए। जिसने न्यायपालिका पर सवाल खड़े हुए।जस्टिस चेलमेश्वर ने कड़ी टिप्पणियों में कहा था, ‘कई चीजें पिछले कुछ महीनों में ऐसी हुई जो उचित नहीं हैं।

इस देश में लोकतंत्र कायम नहीं रह जाएगा

चेमलेश्वर ने कहा था कि ‘जब तक इस संस्थान (सुप्रीम कोर्ट) को संरक्षित नहीं किया जाता और जब तक यह अपना संतुलन नहीं बना सकता, इस देश में लोकतंत्र कायम नहीं रह जाएगा। अच्छे लोकतंत्र की पहचान निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायाधीश होते हैं।

चेलमेश्वर पीठ से अलग फैसला देने वाले एकमात्र न्यायाधीश थे

जस्टिस चेलमेश्वर 22जून को 65 वर्ष के हो जाएंगे। गौरतलब है कि जस्टिस चेलमेश्वर नौ न्यायाधीशों की उस पीठ का हिस्सा थे जिसने ऐतिहासिक फैसले में निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया था। वह न्यायमूर्ति जे.एस.खेहर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की उस पीठ का भी हिस्सा थे, जिसने उच्चतर न्यायपालिका में नियुक्ति से संबंधित राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) को निरस्त किया था। चेलमेश्वर पीठ से अलग फैसला देने वाले एकमात्र न्यायाधीश थे।

न्यायाधीशों द्वारा न्यायाधीशों की नियुक्ति वाली कोलेजियम प्रणाली

न्यायाधीशों द्वारा न्यायाधीशों की नियुक्ति वाली कोलेजियम प्रणाली का विरोध किया। चेलमेश्वर ने 2016 के एनजेएसी पर फैसले के बाद उच्चतर न्यायपालिका में पारदर्शिता आने तक उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम बैठकों में नहीं जाने का फैसला किया था। हालांकि बाद में उन्होंने कोलेजियम बैठकों में भाग लिया था।चेलमेश्वर ने कहा था कि कोलेजियम की कार्यवाही पूरी तरह से अस्पष्ट, जनता तथा इतिहास के लिए पहुंच से दूर है।

M 1 सुप्रीम कोर्टः वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर होगें रिटायर, कोलेजियम में भी होगा फेरबदल

       महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ की हुई एंजियोप्लास्टी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फूल देकर कहा-गेट वेल सून

rituraj

Sant Ravidas Jayanti: पंजाब के सीएम चन्नी ने वाराणसी में रविदास मंदिर में की पूजा-अर्चना

Neetu Rajbhar

भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन, जानिए कब और कैसे करेगी काम?

Mamta Gautam