featured देश

झारखंड: पाकुड़ में बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक में भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत

चित्रकूट:भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत

झारखंड के पाकुड़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के कमरडीहा गांव के पास बुधवार की अल सुबह कृष्णा रजत बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इसमें दोनों वाहनों के चालक सहित 6 लोगों की मौत हो गई। करीब कई लोग घायल हो गए।

बस और सिलेंडरों से भरा ट्रक सामने से हुई टक्कर
पुलिस के अनुसार लिट्टीपाड़ा-अमरापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला की समीप निजी बस और सिलेंडरों से भरा ट्रक सामने से टकरा गए। अनियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों में अधिकांश लोग बस पर सवार हैं। जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

राहत व बचाव कार्य जारी
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना में पीड़ितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। मरने वालों में बस चालक और खलासी भी शामिल हैं।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में कराया भर्ती
वहीं, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच राहत और बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें :-

इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जज कोरोना संक्रमित, निवास वाले इलाकों को किया हॉटस्पॉट घोषित

Related posts

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर आयकर का छापा, नौ करोड़ बरामद

bharatkhabar

कोरोना वायरस का कहर जारी, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1 लाख 12 हजार के पार

Shubham Gupta

बिपिन रावत: भारत का चीन को करारा जवाब

Srishti vishwakarma