featured यूपी

इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जज कोरोना संक्रमित, निवास वाले इलाकों को किया हॉटस्पॉट घोषित

दारोगा भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं, इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जजों के संक्रमित होने के बाद पूरी तरह से हड़कंप मच गया है। तीनों जजों के निवास वाले इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।

प्रधान पीठ और लखनऊ बेंच में मुकदमों की हो रही वर्चुअल सुनवाई
दरअसल, हाईकोर्ट के तीन जजों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ऐसे वक्त में आई है, जब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीफ जस्टिस राजेश बिंदल की अध्यक्षता में रविवार को हुई प्रशासनिक कमेटी की बैठक में तीन जनवरी से मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई का फैसला लिया गया था। कोरोना की वजह से अब प्रधान पीठ और लखनऊ बेंच में मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई हो रही है।

ये भी पढ़ें :-

अमिताभ बच्चन के घर कोविड-19 की दस्तक, एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि इसके पहले भी कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट व इसकी लखनऊ बेंच में मुकदमों की सुनवाई वर्चुअल मोड में की गई थी। देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आ जाने के बाद केसों की फिजिकल सुनवाई करने की हाईकोर्ट ने अनुमति दी थी। हालांकि एक बार फिर से कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आने के बाद हाईकोर्ट वर्चुअल मोड में चला गया है।

Related posts

उत्तराखंड में हुई बम्पर ट्रांसफर पोस्टिंग, यहां देखे लिस्ट

Rahul

अमित शाह ने किया त्वरित कार्य बल के 27वें स्थापना दिवस पर परेड का निरीक्षण, 35,000 जवानों को दी श्रद्धांजलि

Rani Naqvi

न्यूजीलैंड: होस्टल में आग लगने से अब तक 6 की मौत, कई लोग लापता

Rahul