देश featured राज्य

जशोदाबेन आनंदीबेन के बयान से हुई नाराज कहा, मोदी मेरे राम हैं।

17 27 जशोदाबेन आनंदीबेन के बयान से हुई नाराज कहा, मोदी मेरे राम हैं।

नई दिल्ली।  गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पीएम मोदी पर दिए एक बयान के बाद काफी चर्चा में आ गई हैं। एक कार्यक्रम के दौरान आनंदीबेन पटेल ने कहा था कि नरेंद्र भाई (मोदी) ने शादी नहीं की है, जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री की परित्यक्ता पत्नी जशोदाबेन की ओर से कहा गया है कि आनंदीबेन ने अशोभनीय बात कही और प्रधानमंत्री की छवि खराब की, नरेंद्र मोदी मेरे लिए राम जैसे हैं।

17 27 जशोदाबेन आनंदीबेन के बयान से हुई नाराज कहा, मोदी मेरे राम हैं।17 27 जशोदाबेन आनंदीबेन के बयान से हुई नाराज कहा, मोदी मेरे राम हैं।

 

आपको बता दें कि पत्नी जशोदाबेन की ओर से आनंदीबेन पटेल के गुजरात के एक प्रमुख दैनिक में मोदी को अविवाहित बताने के बयान पर आश्चर्य जताया गया है।

आपको बता दें जशोदाबेन की ओरे से ये बात एक वीडियो के जरिए की गई है। उन्होंने कहा कि ‘मैं आनंदीबेन की ओर से नरेंद्र मोदी का विवाह नहीं होने की बात कहे जाने से हैरान हूं। उन्होंने खुद लोकसभा चुनाव के दौरान 2014 में अपने दस्तावेज दाखिल करते हुए अपनी शपथ पत्र में माना कि वह विवाहित हैं और उसमें उन्होंने मेरे नाम का उल्लेख किया था।’

ये भी पढ़े: आनंदीबेन ने बीजेपी के असहज कर देने वाला बयान, बोली-पीएम मोदी ने नहीं की थी शादी
मोदी मेरे राम हैं

जशोदाबेन ने कहा, ‘एक सुशिक्षित महिला (गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन) द्वारा एक शिक्षक (जशोदाबेन) के बारे में इस तरह बोलना बहुत ही अशोभनीय है। सिर्फ इतना ही नहीं उनके आचरण ने भारत के प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल किया है। वह मेरे लिए बहुत ही सम्माननीय है, वह मेरे राम हैं।’

जशोदाबेन ने कहा कि जब ये हमें पता चली तो हमने इसका जवाब देने का फैसला किया। हमने अपने घर के मोबाइल फोन से एक लिखित बयान जशोदाबेन के द्वारा पढ़ा जाता रिकॉर्ड किया।’

आपको बता दें कि आनंदीबेन की ओर से मध्य प्रदेश के एक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं से कहा गया था कि उन्होंने (मोदी) विवाह नहीं किया है, ये तो पता है न आपको। नरेंद्र भाई ने शादी नहीं की है। मोदी अविवाहित रहते हुए भी इस बात को समझते हैं कि महिलाओं और बच्चों को दिक्कत होती है।’

 

Related posts

निर्मल सीतारमण ने चौथी किस्त पेश करते हुए कहा -सरकार का ध्यान देश के सुधार की दिशा में

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

rituraj

राहुल के साथ तीसरी चुनावी परीक्षा के लिए रण में आज उतरेंगी प्रियंका गांधी

shipra saxena