दुनिया featured देश

देश में ही नहीं विदेश में भी देखने को मिला योग का जनून

16 34 देश में ही नहीं विदेश में भी देखने को मिला योग का जनून

नई दिल्‍ली। गुरूवार को अतंरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर विश्‍व के कई देशों में योगाभ्‍यास हुआ। कंबोडिया में अंगकोर वाट से पेरिस में एफिल टॉवर तक स्विस आल्प्स से लेकर मिस्र के पिरामिड तक योग ही योग हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून में 50 हजार से ज्‍यादा लोगों के साथ योगासन किए। आए हम आपको दिखाते हैं कि अलग-अलग देशों में कैसे योग दिवस मनाया जा रहा है।

16 34 देश में ही नहीं विदेश में भी देखने को मिला योग का जनून

 

बता दें कि देहरादून के फॉरेस्‍ट रिसर्च इंस्‍टीट्यूट में 55 हजार लोगों के साथ योग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पेरिस में एफिल टॉवर के सामने योगासन करते लोग। मिस्र में पिरामिड के सामने योग करते कुछ लोग। चौथे अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास करते उज़्बेकिस्तानी। चीन की राजधानी बीजिंग में भी योग के प्रति लोग का क्रेज देखने को मिला। यहां काफी संख्‍या में लोग योगाभ्‍यास करते नजर आए।

वहीं योग दिवस के अवसर पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास करते केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के मौके पर कहा कि योग व्यक्ति-परिवार-समाज-देश-विश्व और सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है। योग आज दुनिया की सबसे शक्तिशाली एकीकरणीय ताकतों में से एक बन गया है। हम सभी के लिए गौरव की बात है कि आज जहां-जहां उगते सूर्य के साथ सूरज की किरण पहुंच रही है, प्रकाश का विस्तार हो रहा है, वहाँ-वहाँ लोग योग से सूर्य का स्वागत कर रहे हैं। देहरादून से लेकर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो तक, जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक, योग ही योग है।

Related posts

PM Modi Departed For India: PM मोदी का तीन दिवसीय यूरोप दौरा खत्म, स्वदेश के लिए हुए रवाना

Rahul

पृथ्वी के अलावा और कौन-कौन से ग्रह हैं रहने लायक, देखिए

pratiyush chaubey

बदरीनाथ यात्रा को लेकर उत्तराखण्ड कांग्रेस का हमला, आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे मोदी

bharatkhabar