featured दुनिया

जापान क्यों नहीं चाहता G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित हो दक्षिण कोरिया?

g 7 2 जापान क्यों नहीं चाहता G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित हो दक्षिण कोरिया?

जापान की तरफ जी-7 शिखर सम्मेलन को लेकर बड़ा बयान आया है। जिसमें कहा गया है कि, जापान को साउथ कोरिया के जी-7 सम्मेलन में भाग लेने में आपत्ति है।जापान ने आगामी जी-7 शिखर सम्मेलन में दक्षिण कोरिया को आमंत्रित किये जाने पर अमेरिका से अपनी आपत्ति जतायी है। जापान की क्योडो न्यूज एजेंसी ने राजनयिक सूत्रों के हवाले अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीन और उत्तर कोरिया से जुड़े मुद्दों पर द. कोरिया के अड़ियल रवैये को लेकर यह आपत्ति व्यक्त की है।

g 7 3 जापान क्यों नहीं चाहता G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित हो दक्षिण कोरिया?
इसके अलावा, दक्षिण कोरिया की भागीदारी का मतलब होगा कि जापान समूह का एकमात्र एशियाई सदस्य है। अन्यथा समूह में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ यूरोपीय संघ के नेता भी शामिल हैं।शिखर सम्मेलन शुरू में जून के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण सितंबर तक स्थगित कर दिया गया।

https://www.bharatkhabar.com/nepal-constructing-roads-along-border-indian/
30 मई को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत को आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा था। अब इसी को लेकर जापान की तरफ से प्रतिक्रिया आयी है।

सौजन्य स्पूतनिक

Related posts

येदियुरप्पा बहुमत साबित करने के लिए करेंगे कैबिनेट विस्तार

bharatkhabar

बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी गिरफ्तार , कोकीन स्मगलिंग का है आरोप

Aman Sharma

क्रिकेट से भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का गहरा नाता रहा है

mahesh yadav