धर्म featured भारत खबर विशेष

कृष्‍ण जन्माष्टमी पर बन रहा है महासंयोग, धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

कृष्‍ण जन्माष्टमी पर बन रहा है महासंयोग, धम प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

नई दिल्ली।  मुरली मनोहर, नंदलाला, राधा के श्‍याम, श्रीकृष्‍ण, गोपाला जैसे अनेकों नाम से व्यख्यात भगवान श्रीकृष्‍ण के जन्‍मदिवस की तैयारियां पूरे देश भर में चल रही हैं। हर कोई भगवान श्रीष्ण के जन्‍मदिवस की तैयारियों को लेकर काफी उत्साहित है। इस बार कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी काफी खास है। हालांकि इस बार कृष्‍ण जन्मदिवस की तिथी को लेकर काफी असमंजस है।

कृष्‍ण जन्माष्टमी पर बन रहा है महासंयोग, धम प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
कृष्‍ण जन्माष्टमी पर बन रहा है महासंयोग

क्रष्ण जन्‍माष्‍टमी का महत्व 

भादो महीने की जन्माष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इसी तिथि में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। भगवान कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में आधी रात के वक्त हुआ था। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस समय में भगवान कृष्ण की पूजा करने सभी तरह के दुखों का नाश होता है। श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का पूरे भारत वर्ष में विशेष महत्‍व है। यह हिन्‍दुओं के प्रमुख त्‍योहार है।

धन प्राप्ति के लिए करें खास उपाय

  • क्रष्ण जन्‍माष्‍टमी के दिन अल सुबह दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें। यह उपाय हर शुक्रवार को करें। इस उपाय को करने वाले जातक से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं। यही नहीं इस उपाय को करने से सभी मस्त मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है।
  • 15 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण जी के मंदिर में जटा वाला नारियल और कम से कम 11 बादाम चढ़ाएं । ऐसी मान्यता है कि जो जातक जन्माष्टमी से शुरूआत करके कृष्ण मंदिर में लगातार सत्ताइस दिन तक जटा वाला नारियल और बादाम चढ़ाता है उसके सभी कार्य सिद्ध होते है, उसको जीवन में किसी भी चीज़ का आभाव नहीं रहता है।
  • जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई, साबुदाने अथवा चावल की खीर यथाशक्ति मेवे डालकर बनाकर उसका भोग लगाएं उसमें चीनी की जगह मिश्री डालें एवं तुलसी के पत्ते भी अवश्य डालें। इससे भगवान द्वारकाधीश की कृपा से ऐश्वर्य प्राप्ति के योग बनते है।

ये भी पढ़ें:-

इस बार की श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी है बेहद खास, भोग में चढ़ाएं ये प्रसाद

Related posts

पीएम मोदी की भाजपा सांसदों को खरी-खोटी, कहा – पार्टी वंशवाद नहीं राजनीति चलेंगी

Neetu Rajbhar

भारत के इस बड़े उद्योगपति ने सिर्फ 7 दिन में खोए 12 अरब डॉलर, जानिए कैसे

Aditya Mishra

निकिता मर्डर केस में लोगों में फूटा आक्रोश, परिवार ने हाइवे जाम कर कि इंसाफ की मांग

Trinath Mishra