featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद इंटरनेट सेवा हो गई थी बंद, फिर से हो जाएंगे शुरू

images 36 जम्मू-कश्मीर में सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद इंटरनेट सेवा हो गई थी बंद, फिर से हो जाएंगे शुरू

हुर्रियत के पूर्व नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और बडगाम जिलों में बहाल कर दिया गया। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने जानकारी की इस बात की पुष्टि की और छात्रों को उनकी पढ़ाई में हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।

images 1 26 जम्मू-कश्मीर में सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद इंटरनेट सेवा हो गई थी बंद, फिर से हो जाएंगे शुरू

आपको बता दें कि सैयद अली शाह गिलानी का इस साल 1 सितंबर को निधन हो गया था। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने बताया कि 6 सितंबर को, गिलानी के निधन के बाद बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को श्रीनगर और बडगाम जिलों को छोड़कर कश्मीर घाटी में बहाल किया जाना था। इससे पहले 3 सितंबर को IGP ने कहा था कि घाटी में हालात शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। उन्होंने जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि घाटी में इंटरनेट सेवाएं जल्द ही बहाल कर दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें —

एम्स का दावा – निपाह वायरस से बचना है तो धोकर खाएं फल

कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, “अभी तक हालात शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद। सभी TSP की मोबाइल सेवा (वॉयस कॉल) और ब्रॉडबैंड आज शाम 10 बजे से खुलेंगे।” जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले हफ्ते जानकारी देते हुए बताया था कि 1 सितंबर को गिलानी के निधन के बाद कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था।

images 2 23 जम्मू-कश्मीर में सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद इंटरनेट सेवा हो गई थी बंद, फिर से हो जाएंगे शुरू

Related posts

इजिप्ट एयर का विमान लापता, पेरिस से काहिरा के लिए हुआ था रवाना

bharatkhabar

Ind vs Aus: दूसरा दिन भी रहा भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम, ऑस्ट्रेलिया को दिया 622 रन का लक्ष्य

Ankit Tripathi

Share Market Today: शेयर बाजार जोरदार उछाल, सेंसेक्स 183 अंक बढ़ा, 18680 अंक पर निफ्टी

Rahul