September 23, 2023 8:13 pm
featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद इंटरनेट सेवा हो गई थी बंद, फिर से हो जाएंगे शुरू

images 36 जम्मू-कश्मीर में सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद इंटरनेट सेवा हो गई थी बंद, फिर से हो जाएंगे शुरू

हुर्रियत के पूर्व नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और बडगाम जिलों में बहाल कर दिया गया। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने जानकारी की इस बात की पुष्टि की और छात्रों को उनकी पढ़ाई में हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।

images 1 26 जम्मू-कश्मीर में सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद इंटरनेट सेवा हो गई थी बंद, फिर से हो जाएंगे शुरू

आपको बता दें कि सैयद अली शाह गिलानी का इस साल 1 सितंबर को निधन हो गया था। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने बताया कि 6 सितंबर को, गिलानी के निधन के बाद बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को श्रीनगर और बडगाम जिलों को छोड़कर कश्मीर घाटी में बहाल किया जाना था। इससे पहले 3 सितंबर को IGP ने कहा था कि घाटी में हालात शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। उन्होंने जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि घाटी में इंटरनेट सेवाएं जल्द ही बहाल कर दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें —

एम्स का दावा – निपाह वायरस से बचना है तो धोकर खाएं फल

कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, “अभी तक हालात शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद। सभी TSP की मोबाइल सेवा (वॉयस कॉल) और ब्रॉडबैंड आज शाम 10 बजे से खुलेंगे।” जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले हफ्ते जानकारी देते हुए बताया था कि 1 सितंबर को गिलानी के निधन के बाद कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था।

images 2 23 जम्मू-कश्मीर में सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद इंटरनेट सेवा हो गई थी बंद, फिर से हो जाएंगे शुरू

Related posts

वोडाफोन की ही तरह एयरटेल ने भी इस प्लान में डेटा को 1GB तक घटाया

Rani Naqvi

फतेहपुर में दो संस्थानों में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर, इस तबके पर रहेगी नजर

Aditya Mishra

उत्तराखंडः उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर देहरादून शहर में अतिक्रमण, सीलिंग का कार्य जारी

mahesh yadav