featured मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में कृषि उपज मंडी सचिव का ऑडियो वायरल, हर ट्राली से 200 रुपये अवैध वसूली की बात

Capture 12 मध्य प्रदेश में कृषि उपज मंडी सचिव का ऑडियो वायरल, हर ट्राली से 200 रुपये अवैध वसूली की बात

एशिया की बड़ी मंडियों में स्थान रखने वाली मध्य प्रदेश के जावरा की कृषि उपज मंडी के सचिव और सुरक्षा गार्ड के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें मंडी सचिव कह रहे है कि जो भाड़े की ट्रेक्टर ट्रालियां आती है। उनसे 200 रुपये प्रति ट्राली वसूला जाए। हर रोज करीब 60 से 70 ट्रालियां आती है। इन ट्रालियों से वसूल किया गया पैसे का हिसाब भी उनको चाहिए। कुछ कर्मचारियों के नाम लेकर वह कह रहे है कि मेरी बात भाई साहब विधायक से हो चुकी है। लगभग साढ़े पांच मिनिट की इस बातचीत के आडियो को सुनने के बाद यह साफ साफ हो जाता है कि जावरा मंडी में अवैध कमाई का काम मंडी सचिव की निगरानी में ही बड़े जोरो से चलता है।

download 1 3 मध्य प्रदेश में कृषि उपज मंडी सचिव का ऑडियो वायरल, हर ट्राली से 200 रुपये अवैध वसूली की बात

बता दें कि वर्तमान में जो मंडी सचिव है वो हरदा से आये है और हरदा के विधायक कमल पटेल प्रदेश के कृषि मंत्री है। ओर ये मंडी सचिव ग्राम सेवक के पद पर पदस्थ थे। इनको मंडी सचिव बनाया जाना ही गलत है। क्यो की जावरा मंडी ए ग्रेड की मंडी है। इस मंडी में भाड़ा ट्रालियों से छोटे किसान काफी परेशान हैं। वहीं दूर दूर से अपनी उपज को नीलामी के लिए मंडी लेकर आने वाले किसानों को 24 से 72 घण्टे तक अपनी उपज के नीलाम होने का इंतजार करना पड़ता है। इससे किसान दुखी है। लेकिन उनकी इस समस्या को कोई दूर करने वाला नही है। ऐसे किसानों की अपनी व्यथा है।

आडियो के सामने आने के बाद अब मंडी सचिव कुछ बोलने को तैयार नही थे। लेकिन बाद में कहते है कि आडियो में छेड़छाड़ हुई है। मेरे खिलाफ साजिश है। ये टेक्नोलॉजी का जमाना है। मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

Related posts

धर्मांतरण: उमर के गांव पहुंची ATS टीम, हुआ चौंका देने वाला खुलासा

Shailendra Singh

पटना के मगध महिला कॉलेज में लड़कियों के जीन्स पहनने पर बैन, बताई ये वजह

Rani Naqvi

योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों को लेकर जारी किया कड़ा फरामान

rituraj