राजस्थान featured

पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लाभार्थियों पर हुआ हमला,तीन लोग घायल

dc Cover a1krnpesi14f856c7l28mf3n74 20180211071246.Medi पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लाभार्थियों पर हुआ हमला,तीन लोग घायल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाभार्थियों को संबोधित करने राजस्थान के जयपुर गए जहां पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करने अलावा कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान कई लाभार्थी पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जिन पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इस बस में वे लोग सवार थे जिन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ मिल रहा था।

dc Cover a1krnpesi14f856c7l28mf3n74 20180211071246.Medi पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लाभार्थियों पर हुआ हमला,तीन लोग घायल

आपको बता दें कि बदमाशो की ओर से लाभार्थियों पर फायरिंग की गई जिसमें करीब तीन लोग घायल हो गए। बहरहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। आपको बता दें कि ये लोग जैसलमेर से जयपुर जा रहे थे। रास्ते में कुछ समय के लिए इन लोगों की बस रुकी थी, उसी दौरान इन लोगों पर बदमाशों द्रारा हमला किया गया।
आपको बता दें कि ये घटना पीएम मोदी के जयपुर पहुंचने से पहले हुई है।

बहरहाल पीएम मोदी का ये जयपुर दौरा जनता के नजरिए से अब तक कुछ खास नहीं रहा है। पहले भीड़ जुटाने के लिए किए गए खर्च पर सवाल उठें तो अब एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। आपको बता दे कि पीएम मोदी के सभा मे लोगों को काले कपड़े में जाने की इजाजत नहीं है। काले कपड़े तो ठीक हैं, लेकिन काले मोजे, काले रुमाल या फिर कोई भी काली चीज पहनकर जाने की अनुमति नहीं है।

Related posts

आप ने विजय गोयल के खिलाफ दर्ज कराई आपराधिक शिकायत

Rahul srivastava

राहुल गांधी के बाद कौन होगा कांग्रेस का अध्यक्ष, कब होगा चयन?

bharatkhabar

राजकोट में 36 रन से जीत हासिल करने के बाद फेंस पर गरजे विराट कोहली, जाने क्या कहा

Rani Naqvi