Breaking News featured देश राज्य

राहुल गांधी के बाद कौन होगा कांग्रेस का अध्यक्ष, कब होगा चयन?

Bharat Khabar | राहुल गांधी Covid-19 | Special News in Hindi | Latest and Breaking News for Uttarakhand and Chhattisgarh
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। राहुल गांधी के ईस्तीफा देने की बात पर अड़े रहने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष की खोज तेज हो गई है। चर्चा है कि अगले दो महीनों तक कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश कर ली जाएगी। बता दें कि गांधी परिवार ने यह भी साफ किया है कि Priyanka Gandhi भी अध्यक्ष नहीं बनेंगी।

सोनिया गांधी अपने स्वास्थ्य को लेकर पहले ही पार्टी में अपनी सक्रियता कम कर चुकी हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गैर गांधी होगा और अगले दो महीने में नया अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार कांग्रेस का अगला अध्यक्ष संभवत: महाराष्ट्र से बनाया जा सकता है, क्योंकि वहां विधानसभा चुनाव होना है और एक महाराष्ट्रियन अध्यक्ष पार्टी के लिए अच्छा होगा।

इस बात के कयासों पर पहले ही विराम लग गया है कि राहुल गांधी दोबारा अध्यक्ष पद पर वापसी करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद में जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं, लेकिन पार्टी एक महीने के भीतर नया अध्यक्ष चुन ले। बता दें कि राहुल गांधी ने 25 मई को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में लोकसभा चुनाव में राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी के सफाए को लेकर विशेष रूप से नाराजगी जताई थी।

सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी ने गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सहित कुछ बड़े क्षेत्रीय नेताओं का उल्लेख करते हुए कहा था कि इन नेताओं ने बेटों-रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए जिद की और उन्हीं को चुनाव जिताने में लगे रहे और दूसरे स्थानों पर ध्यान नहीं दिया।

Related posts

दिव्यांका के पति ने की बेडरूम में ये हरकत-सिखाया सबक

mohini kushwaha

उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रथम उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा

Rani Naqvi

पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

mohini kushwaha