उत्तराखंड

यूके के वित्त मंत्री का पार्थिव शरीर अमेरिका से भारत के लिए रवाना

prakash pant dead body यूके के वित्त मंत्री का पार्थिव शरीर अमेरिका से भारत के लिए रवाना
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड सरकार में वित्त मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर अमेरिका से भारत के लिए रवाना कर दिया गया है। पंत के पार्थिव शरीर को एसडीआरएफ मुख्यालय से हेलीकॉप्टर के जरिये पिथौरागढ़ स्थित उनके गांव ले जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान स्व. प्रकाश पंत के भाई भूपेश मौजूद हैं।

राज्य सरकार ने पंत के परिजनों के लिए एक चॉपर की व्यवस्था की है। जिससे पार्थिव शरीर अमेरिका से सीधे जौलीग्रांट पहुंचेगा। यूके के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन अब जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ के मुख्यालय में होंगे।

शनिवार सुबह करीब सात बजे के परिजन पंत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचेगा इसके बाद एसडीआरएफ मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। अमेरिका के अस्पताल में बुधवार को अंतिम सांस लेने वाले कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर पहले अंतिम दर्शन के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर लाने का प्लान था लेकिन गुरुवार को फेरबदल करते हुए पंत के पार्थिव शरीर को अब अंतिम दर्शन के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में रखा जाएगा।

Related posts

आधुनिकीकरण की ओर उत्तराखण्ड पुलिस के कदम

Rani Naqvi

UPPCS-J टॉप कर बागेश्वर की इंदिरा बनीं जज, घर में खुशी का माहौल

bharatkhabar

हरिद्वार पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार

Arun Prakash