featured देश

आप ने विजय गोयल के खिलाफ दर्ज कराई आपराधिक शिकायत

Vijay Goel आप ने विजय गोयल के खिलाफ दर्ज कराई आपराधिक शिकायत

नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को युवा मामले एवं खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद विजय गोयल के खिलाफ कथित तौर पर कर चोरी और भ्रष्टाचार के मामलों में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई। आप के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने भ्रष्टाचार विरोधी शाखा (एसीबी) में यह शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने गोयल और उनके बेटे सिद्धांत पर कर चोरी के लिए शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

vijay-goel

पांडे ने आरोप लगाया है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने विजय गोयल के साथ मिलकर सिद्धांत गोयल द्वारा खरीदी गई इमारत के कन्वर्जन एवं पार्किंग शुल्क से छूट पाने की कोशिश की।उन्होंने इसके साथ ही उन्होंने गोयल पर अवैध कार्यो को छुपाने का भी आरोप लगाया।

पांडे ने कहा, “गोयल ने जानबूझ कर अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध रूप से इस फैसले को (अधिसूचित हेरिटेज बिल्डिंग के लिए कनवर्जन-पार्किं ग शुल्क से छूट) अन्य संपत्तियों पर लागू करने की कोशिश की।आप के दिल्ली संयोजक ने कहा कि नगर निगम पहले से ही 2,700 करोड़ रुपये का घाटे में है। पांडे ने कहा, “अगर एसीबी हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करेगा, तो हमें अन्य कानूनी विकल्पों की सहायता लेनी होगी।

Related posts

देश की सेवा हो, जीवन का लक्ष्य: मुख्यमंत्री

Rozy Ali

जम्मू-कश्मीर सरकार में सांस्कृतिक और सूचना विभाग की अधिकारी पारुल खजुरिया का कोरोना पर खास संदेश..

Mamta Gautam

देवबंद ने जारी किया मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ फतवा, जरी वाला बुर्का पहनना गलत

Breaking News