featured देश

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में MBA कर चुका इश्फाक वानी ने थामा आतंक का दामन

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में MBA कर चुका इश्फाक वानी ने थामा आतंक का दामन

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर में पढ़े-लिखे युवाओं के आतंकवाद के प्रति रुझान का एक और मामला सामने आया है। जहां पुलवामा में इश्फाक अहमद वानी नाम के एक युवक ने आतंक का दामन थाम लिया है। इश्फाक MBA का छात्र रह चुका है और करीब एक हफ्ते पहले घर से लापता हो गया था। इस मामले में परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। परिवारवालों ने इश्फाक से आतंक का रास्ता छोड़ वापस लौटने की अपील की है।

terrorist जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में MBA कर चुका इश्फाक वानी ने थामा आतंक का दामन

 

 जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

 

आपको बता दे कि पिछले महीने ही घाटी के रहने वाले एक आईपीएस अधिकारी का भाई कथित तौर पर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था। हिज्बुल ने अपने कमांडर बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी पर फोटो जारी कर दावा किया था कि आईपीएस अधिकारी के भाई शमसुल हक मेंगनू उसके साथ लड़ाई लड़ रहा है फोटो में हक के हाथों में एके-47 राइफल देखा गया था। वहीं इसी साल जनवरी में 26 वर्षीय मनन बशीर वानी कथित तौर पर हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था। वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था।

 

जम्मू-कश्मीरःसुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर,कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या का लिया बदला
ऋतु राज

 

Related posts

27 अक्टूबर का पंचांग : बुधवार, भगवान गणेश की पूजा से बनेंगे हर बिगड़े काम

Neetu Rajbhar

27 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

सुल्तानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया

Rani Naqvi