featured देश

जम्मू-कश्मीरःसुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर,कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या का लिया बदला

06 77 जम्मू-कश्मीरःसुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर,कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या का लिया बदला

जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या के बाद कुलगाम के खुदवानी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।अगर सेना की बात की जाए तो सेना का एक जवान घायल है।जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि आतंकियों के जिस ग्रुप ने हमारे जवान सलीम के साथ बर्बरता की थी। उनको एनकाउंटर में मार गिराया हैं। गौरतलब है कि तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

 

06 77 जम्मू-कश्मीरःसुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर,कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या का लिया बदला
3 आतंकवादी ढेर

शहीद जवान औरंगजेब को राष्ट्रीय सम्मान के साथ पैतृक गांव पुंछ में सुपुर्द-ए-खाक किया, सेना दी आखिरी सलामी

आतंकियों के पास से तीन हथियार बरामद हुए हैं

मृतक आतंकियों के पास से तीन हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि आतंकवादीयों का कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा गया है।गौरतलब है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ उसी स्थान पर हुई जहां कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या की गई थी।मालूम हो कि एक आतंकी पाकिस्तान का है जिसका नाम अबू मुविया है। वहीं दो आतंकी उमर वानी और सुहेल अहमद रेदवानी, कुलगाम के रहने वाला है।लोगों की मानें तो उमर ने बीते महीने लश्कर-ए-तैयबा को ज्वाइन किया था।

आतंकी उमर के एक रिश्तेदार लतीफ अहमद वानी के खुदवानी वाले घर में छिपे थे

बता दें कि सभी आतंकी उमर के एक रिश्तेदार लतीफ अहमद वानी के खुदवानी वाले घर में छिपे थे। मुठभेड़ के दौरान घर को नुकसान पहुंचा है। जिसमें अन्य किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।खबर के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुलगाम में छुट्टी पर घर आए ट्रेनी पुलिसकर्मी का आतंकियों ने शुक्रवार को अपहरण कर लिया था।एक दिन अपनी गिरफ्त में लिए रखने के बाद शनिवार को आतंकवादियों ने शनिवार को रपुल्सकर्मी की हत्या कर दी। हत्या के बाद सेना और पुलिस की टीमें आतंकियों की तलाश में जुटीं औरह शनिवार रात तक  सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों का अड्डा खोज लिया।

वानी मोहल्ले में रात को ही सुरक्षाबलों ने चौकस घेराबंदी कर भोर का इंतजार कर रहे थे

खुदवानी क्षेत्र के वानी मोहल्ले में रात को ही सुरक्षाबलों ने चौकस घेराबंदी कर भोर का इंतजार कर रहे थे।भोर के करीब पांच बजे सेना के जवानों ने तीन आतंकियों के छिपे घर की ओर बढ़ें।आतंकियों को सुरक्षा बलों की आहट मिलते ही आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया जिसका सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया। और तीनों को मौत के घाट उतार दिया।सेना के एक जवान के घयल होने की खबर है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Mathura: गोवर्धन में रामलीला महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Rahul

ईद के मौके पर लश्कर-ए-तैय्यबा के धमकी भरे पोस्टर

bharatkhabar

MP: अमित शाह के दौरे का विरोध करेगी करणी सेना, काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध

mahesh yadav